CM खट्टर ने 17 जिलों को 46 स्वास्थ्य परियोजनाओं की दी सौगात, यहाँ पढ़ें किस जिले को क्या मिला

यमुनानगर | हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने यमुनानगर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्य के 17 जिलों को करीब 229 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 46 स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्य कार्यक्रम यमुनानगर सिविल अस्पताल में हुआ. अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया गया. उन्होंने यमुनानगर में पांच करोड़ रुपये की लागत से तैयार सिविल अस्पताल व पीएचसी मोहड़ी का 200 बिस्तर का भवन सौंपा.

CM

46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली किया उद्घाटन

सीएम ने भिवानी जिले के करनाल में आंची देवी मेघराज जिंदल सिविल अस्पताल, सिवानी और 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 46 स्वास्थ्य संस्थानों का वर्चुअली उद्घाटन किया. फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, पंचकुला, चरखी दादरी, जींद, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र (एसएचसी), छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र (UHC) और चार स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र जनता को समर्पित किए गए.

सीएम के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. हर चौक पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. सिविल अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक बिल्डिंग के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मी तैनात थे. आसपास की इमारतों की छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो.

सीएम खट्टर ने कही ये बड़ी बातें

  • सरकारी अस्पताल में 550 दवाइयां मुफ्त मिलती है.
  • निरोगी हरियाणा में 2 लाख लोग टेस्ट करा चुके है.
  • सवा करोड़ का टारगेट है.
  • कोई बीमार न हो स्वस्थ रहे इस पर भी काम किया जा रहा है.
  • वेलनेस सेंटर योग सेंटरों को खोला जा रहा है.
  • हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मिले इसलिए 46 परियोजनाओं को लोगों को समर्पित किया गया है.
  • 1984 से 90 तक यहां इस अस्पताल में आना हुआ.
  • पूरे प्रदेश में सुविधा बढ़ा रहे है.
  • इसके लिए हर साल बजट बढ़ा रहे है.
  • पहले 750 एमबीबीएस दाखिले होते थे अब 1,900.
  • आगे और मेडिकल कॉलेजों शुरू होंगे.
  • 3000 एमबीबीएस दाखिले होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit