Business Idea: इस फसल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, इन बातों का रखना होगा ध्यान

नई दिल्ली, Business Idea | आजकल सभी लोग नौकरी के साथ- साथ खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. यदि आप भी बिजनेस के लिए किसी नए आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए है. खेती अगर तरीके से की जाए तो यह भी कमाई का एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.

Banana Kheti Tree

खेती से कमाई करने का हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया देंगे. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप घर बैठे ही बंपर कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. हम केले की खेती के बारे में बात कर रहे हैं.

केला की खेती कर हो सकते हैं मालामाल

केला एक नकदी फसल है. बता दें कि एक बार केले के पौधे लगाने पर इससे 5 साल तक फल मिलते हैं. इसमें किसानों को तुरंत पैसे मिलते हैं, आजकल किसान केले की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. केला भारत का एक लोकप्रिय फल है, देश में लगभग हर गांव में केले के पेड़ लगाए जाते हैं. केले की खेती कम लागत में ज्यादा मुनाफा देती है, इसी वजह से इन दिनों बहुत से किसान केले की खेती कर रहे हैं. किसान अब गेहूं, मक्का के पारंपरिक खेती को छोड़कर नकदी फसल की तरफ अपना ध्यान लगा रहे हैं.

इन बातों का रखना होगा ध्यान

केले की खेती के लिए गर्म एवं सम जलवायु उत्तम मानी जाती है. वहीं, अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में केले की खेती बेहतर मानी जाती है. जीवांश युक्त दोमट और मटियार दोमट भूमि केले की खेती के लिए काफी बेहतर मानी जाती है. केले की फसल के लिए भूमि का पीएच मान 6 से 7.5 होना चाहिए.

जानकारों के मुताबिक, एक बीघे केले की खेती करने में करीब 50,000 रुपये लागत आती है. इसमें दो लाख रुपये तक की आसानी से बचत हो जाती है. वहीं, बाकी फसलों के मुकाबले में केले के फसल में जोखिम कम है.

गोबर की खाद का करें इस्तेमाल

केले की फसल उगाने के लिए जैविक खाद का इस्तेमाल करने से लागत और भी कम हो जाती है. किसानों को गोबर की खाद का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. यह कहा जाता है कि केले की कटाई के बाद जो कचरा बचता है उसे खेत के बाहर नहीं फेंकना चाहिए. इसे खेत में ही पड़े रहने देना चाहिए. यह खाद का काम करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit