हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा की अब जून की छुट्टियों में भी होगी पढ़ाई, इन 15 विषयों को जोड़ा

चंडीगढ़ | हरियाणा में बोर्ड के परीक्षार्थियों की पढ़ाई जून में भी जारी रहेगी. शिक्षा विभाग इसके लिए सरकारी स्कूलों के कक्षा 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टैबलेट का उपयोग करेगा. अभी तक इन टैबलेट के जरिए सिर्फ 3 विषय पढ़ाए जा रहे थे. नई व्यवस्था के तहत, 15 और विषय जोड़ने का फैसला किया गया है. अब छात्रों को 18 विषयों का अध्ययन करना होगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Haryana Tablet Yojana Student

5.3 लाख छात्रों को टैबलेट वितरित किए

इस नई व्यवस्था के तहत, छात्रों को वैकल्पिक विषयों के इस्तेमाल का अधिकार होगा. ई- एक्सेस योजना के तहत, राज्य सरकार ने पिछले साल सरकारी स्कूलों में नामांकित लगभग 5.3 लाख छात्रों को टैबलेट वितरित किए थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 5 मई 2022 को रोहतक में इस योजना का शुभारंभ किया.

इन 15 विषयों को जोड़ा गया

वर्तमान में छात्र टैबलेट से अंग्रेजी, हिंदी और सामाजिक अध्ययन का अध्ययन कर रहे हैं लेकिन एक जून से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, भूगोल, अर्थशास्त्र की सामग्री छात्र और शिक्षक पहले से ही इन नए विषयों को जोड़ने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन नई व्यवस्थाओं के तहत स्कूल प्रमुखों, टीजीटी और पीजीटी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अभी तक करनाल प्रखंड के 220, निसिंग प्रखंड के 148, नीलोखेड़ी प्रखंड के 121 और घरौंडा प्रखंड के 173 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आने वाले दिनों में इन्द्री व असंध प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit