ऑटोमोबाइल डेस्क | पिछले काफी समय से सभी लोग मारुति सुज़ुकी की मोस्ट अवेटेड जिम्नी का इंतजार कर रहे हैं. अब खबरें सामने आ रही है कि यह कार जून महीने में लॉन्च हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. इस 5 डोर मॉडल का इंतजार उन ग्राहकों को भी है जो इसे पहले ही बुक करवा चुके हैं.
बता दें कि इस एसयूवी की पहले ही 25,000 बुकिंग हो चुकी है. जिम्मी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था. फिलहाल, इस कार की कीमत को लेकर किसी प्रकार की कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है.
दो वेरिएंट में किया जा सकता है लॉन्च
कंपनी की तरफ से इस कार का बुकिंग अमाउंट 25 हजार रूपये रखा गया है, जिम्नी को जीटा और अल्फा दो वैरिंट में लांच किया जाएगा. आप इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में ही खरीद पाएंगे. खबरें सामने आ रही है कि कंपनी हर महीने एक हजार जिम्मी तैयार कर रही है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इतनी बुकिंग के बाद भी इसका वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर पहुंच सकता है. इस एसयूवी में K सीरीज 1.5 लीटर इंजन देखने को मिल सकता है.
SUV में होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स
इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर K- 15- B पेट्रोल इंजन होगा. यह 6000 आरपीएम पर 101 बीएचपी पावर और 4000 आरपीएम पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी. इस एक्सयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. इसमें आपको फ्लैट रिकलाइन सीट देखने को मिल सकती है. साथ ही, 6एयर बैग, हिल होल्डस असिस्ट के साथ ESP आदि फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!