चंडीगढ़ | हरियाणा में सरपंचों को अब हर महीने 3 हजार रुपये की बजाय 5 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. इसी तरह पंचों का मानदेय भी 1 हजार से बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया गया है. खास बात यह कि भविष्य में पंच- सरपंचों का मानदेय महंगाई भत्ते के अनुसार बढ़ता रहेगा.
16 मार्च को हुई थी घोषणा
विकास एवं पंचायत विभाग ने लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. सरपंचों के मानदेय में दो हजार और पंचों के मानदेय में 600 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. सीएम मनोहर लाल ने ई- टेंडरिंग का विरोध कर रहे पंचायत प्रतिनिधियों को मनाने की कड़ी में 16 मार्च को पंच- सरपंचों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी.
सरपंचों को मिलेगी ये पावर
अब इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. पंचायतों में एकसाल में पांच बार पांच-पांच लाख रुपये तक के विकास कार्य बगैर ई- टेंडरिंग से कराने का अधिकार सरपंचों को पहले ही दिया जा चुका है. पांच लाख रुपये से अधिक के सभी कार्य ई- टेंडरिंग के माध्यम से होंगे और सभी कार्यों की असेसमेंट पोर्टल पर ही ई- मेजरमेंट बुक में इंद्राज की जाएगी. जल्द- ही सरपंचों को ग्राम सचिव की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में अपनी टिप्पणी दर्ज करने की भी पावर मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!