नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. CBSE 10वीं रिजल्ट 2023 में कुल 93.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 और लड़कों का 92.27 रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर छात्रों का पास प्रतिशत 90.00 रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 1.98% अधिक है.
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका आप नीचे देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होम पेज पर ‘सीबीएसई 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक’, ‘सीबीएसई 10वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक’ पर क्लिक करें.
चरण 3: लॉगिन पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
चरण 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
चरण 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!