रेवाड़ी में अजीब कारनामा: ये शख्स हेलमेट पहनकर ड्राइव करता है कार, इस घटना ने बदल दी जिंदगी

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिला में कार में सवार एक युवक के पास जब सारे कागजात पूरे मिले तो पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया. पुलिस की इस मनमानी का वह अनोखे अंदाज में विरोध कर रहे हैं. कार चलाते समय वह हेलमेट भी पहनते हैं. इसकी शिकायत भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक से भी की गई है.

Rewari Helmet Man

पीड़ित ने सुनाई आपबीती

हैरानी की बात यह है कि जिस पुलिसकर्मी के नाम पर चालान काटा गया है, वह उस दौरान छुट्टी पर था. अलवर जिले के गांव खोहरी खुर्द निवासी खलील मोहम्मद सरकारी विभागों में ठेकेदारी का काम करता है. खलील मोहम्मद के मुताबिक वह 6 मई की सुबह 3.40 बजे अपनी क्रेटा कार से भिवाड़ी से खोरी खुर्द गांव जा रहा था. कैपिटल मलेरिया बिल्डिंग के पास उसकी कार के सामने पुलिस की गाड़ी रुकी जिसमें से चार-पांच पुलिसकर्मी उतर गए.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

हेलमेट नहीं पहनने का काटा चालान

जब उसने कार रोकने का कारण पूछा तो सहायक उपनिरीक्षक रैंक के पुलिसकर्मी बट्टू सिंह ने उसके साथ बदसलूकी की और कार के कागजात देखे. कार के सारे कागजात पूरे होने पर पुलिसकर्मी ने उससे 2 हजार रुपये की मांग की. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी. खलील ने पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने का चालान काट दिया. चालान में कार का चेसिस नंबर और अन्य डिटेल स्पष्ट रूप से अंकित होता है. इसमें लिखा है कि हेलमेट नहीं पहनने पर चालान काटा गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

विरोध में हेलमेट पहनकर चला रहे कार

इस घटना से खलील मोहम्मद को गहरा सदमा लगा. विरोध स्वरूप 7 मई से वह हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चला रहे हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस अधीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे लेकिन संबंधित पुलिसकर्मी को सजा जरूर दिलाएंगे.

पुलिसकर्मी ने कही ये बात

सहायक उपनिरीक्षक बट्टू सिंह का कहना है कि मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वह 3 मई से 10 मई तक छुट्टी पर था. उसकी आईडी पर जो चालान काटा गया है उस पर किसी अन्य पुलिसकर्मी के हस्ताक्षर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit