चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार यातायात को और सरल और सुचारू बनाने के लिए गुरुग्राम और दिल्ली के बीच नई सड़कों का निर्माण करेगी. इसके लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को नई सड़कें बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं. सरकार की मंशा है कि एनएच के अलावा गुरुग्राम से दिल्ली तक लिंक रोड बनें ताकि लोगों को राहत मिल सके.
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ली बैठक
मुख्य सचिव संजीव कौशल शुक्रवार को यहां गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. जिसमें दिल्ली और हरियाणा के बीच सड़कों के मुद्दे को लेकर बैठक की जा रही थी. मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा के अधिकांश नागरिकों की दिल्ली में आवाजाही बढ़ रही है. इसलिए अधिकारी कई संपर्क मार्गों को लेकर विशेष योजना तैयार करें.
बैठक में अपर मुख्य सचिव शहरी स्थानीय निकाय अरुण गुप्ता, प्रमुख सचिव पर्यटन एमडी सिन्हा और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में जिला पालिका आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएमडीए पीसी मीणा ऑनलाइन शामिल हुए.
बैठक में लिए ये फैसले
नई दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से नरेला से हरियाणा की सीमा तक यमुना नहर लिंक रोड को दिल्ली सरकार को सौंप दिया जाना चाहिए. इसके अलावा, महरौली से गुरुग्राम रोड को एनएच 236 से जोड़ने के लिए दिल्ली रिज होते हुए नेल्सन मंडेला टी- प्वाइंट वसंत कुंज फ्लाईओवर से लिंक रोड के लिए भी डीपीआर प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है. साथ ही, गुरुग्राम के सेक्टर 114- 115 आदि से रोड 75 मीटर चौड़ा लिंक रोड गुरुग्राम व नजफगढ़ के साथ दिल्ली के लिए लिंक रोड पर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.
एनएचएआई के साथ होगी बैठक
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जीएमडीए के सीईओ एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पर्यटन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग अपने- अपने भवनों एवं सड़कों की विकास परियोजनाओं का विवरण तैयार करेगा. इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण विकल्पों पर काम करेगा ताकि इसे सरकार की मंजूरी के साथ एनएचएआई के साथ लिया जा सके. प्रस्ताव तैयार करने के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!