हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने की आई डेट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के तुरंत बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने भी दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर ली है. 12वीं का रिजल्ट 15 मई और 10वीं का रिजल्ट 16 मई को घोषित किया जाएगा.

Results

तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट आएगा एक साथ

जो भी छात्र इस बार राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वो अपना रिजल्ट HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते है. हम छात्रों को बता दें कि HBSE 12वीं का परिणाम तीनों सेक्शन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा. हरियाणा बोर्ड ने 10वीं क्लास के एग्जाम 27 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित किए थे. वहीं, 12वीं के एग्जाम 27 फरवरी से 28 मार्च 2023 के बीच हुए थे.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

पिछले साल 15 जून को शिक्षा बोर्ड ने 17 जून को बारहवीं और दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे. इस बार एक महीने पहले शिक्षा बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में रिजल्ट तैयार किया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के सर्वर पर अतिरिक्त लोड से बचने के लिए दोनों परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने में एक दिन का अंतर रखा गया है.

बोर्ड ने की पूरी तैयारी

इन परीक्षाओं के अलावा शिक्षा प्रशासन बोर्ड ने अप्रैल में विशेष परीक्षा का भी आयोजन किया था. इसमें वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों को मौका दिया गया. इन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं भी 30 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. शिक्षा बोर्ड ने पहले 15 मई को 12वीं और फिर अगले दिन 16 मई को 10वीं के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इतने बच्चों ने दिया था पेपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल प्रदेश भर के 1475 परीक्षा केंद्रों पर 559738 परीक्षार्थी वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें माध्यमिक वर्ग के 296329 और वरिष्ठ माध्यमिक के 263409 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के साथ अप्रैल में हुई अतिरिक्त परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. 12वीं और 10वीं कक्षा के नतीजे 15 मई और 16 मई को घोषित किए जाएंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं –वीपी यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी.

ऐसे देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) भिवानी की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी वहां दर्ज करें.
  • इतना करने के बाद, आपका HBSE बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit