ज्योतिष | मंगल ग्रह ने 10 मई को अपनी नीच राशि यानि कर्क में प्रवेश कर लिया है. ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. मंगल को साहस एवं प्रक्रम का कारक ग्रह माना जाता है. मंगल कर्क राशि में 1 जुलाई तक रहेंगे. मंगल के बाद, 30 मई को शुक्र ग्रह भी कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्र को धन विलासिता, सुख संपदा व ऐश्वर्य आदि का प्रतीक माना जाता है. कर्क राशि में बनने वाली मंगल व शुक्र की युति कई राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी. आज की इस खबर में हम आपको इन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
इन राशियों पर मेहरबान होंगे मंगल
मेष राशि: शुक्र व मंगल की युति इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभकारी रहने वाली है, इस दौरान आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं, करियर में भी तरक्की मिलने की प्रबल संभावना है. माता- पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दो बड़े ग्रहों की युति धन लाभ के साथ- साथ करियर में भी तरक्की लेकर आएगी. इस दौरान आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी, शत्रु पर विजय हासिल कर पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी अच्छा है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र व मंगल का एक ही राशि में आना काफी शुभ संकेत माना जा रहा है. इस दौरान आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय हासिल होगी, काफी समय से लंबित मामले सुलझ जाएंगे.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों की धन संबंधित सभी परेशानियां अब दूर होने वाली है. धन संचय करने में भी सफलता हासिल होगी, आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. यह अवधि आपके लिए काफी लाभकारी रहेगी.
तुला राशि :- इस राशि के जातकों के कार्यस्थल पर सराहना होगी,उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. इस दौरान आपने जो सोचा है, वह सभी कार्य होंगे. यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों की कार्यशैली में सुधार होगा, उच्च अधिकारी आपके काम से प्रभावित हो सकते हैं. आपको मेहनत का शत-प्रतिशत फल मिलता हुआ दिखाई देगा, यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!