हरियाणा में निकायों के साथ पंचायतों में रिक्त पदों पर चुनाव कराने की तैयारियां तेज, सरकार के आदेश का इंतजार

चंडीगढ़ | हरियाणा में चार नगर परिषदों और 22 नगर पालिकाओं में चुनाव की तैयारियां तेज हो रही हैं. इस दौरान 21 सरपंचों, 1997 पंचों, पांच पंचायत समिति सदस्यों और एक जिला परिषद सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधियों के सभी 2024 रिक्त पदों पर चुनाव करवाने की तैयारी जा रही है. राज्य चुनाव आयोग ने संबंधित उपायुक्तों को मतदाता सूचियों को 30 मई तक फाइनल करने के निर्देश दिए हैं ताकि इन पंचायतों में रिक्त पदों पर चुनाव कराए जा सकें. इस दौरान चुनाव निर्विघ्न संपन्न हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिससे निर्विघ्न चुनाव संपन्न हो सके.

sarpanch election chunav

आरक्षण के लिए नोटिफिकेशन होगा जारी

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही फरीदाबाद स्थानीय निकाय के आम चुनाव और पंचायतों की रिक्त सीटों पर चुनाव कराएगा. निकाय चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार होंगे. जब राज्य सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग- ए को दिए गए आरक्षण को लागू कर दिया जाएगा. इस विधेयक के पास होने से पहले राज्य सरकार द्वारा बीस- ए को निकायों में आरक्षण देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट द्वारा इससे जुड़ा विधेयक का पास होना जरूरी है जो कि अब राजभवन में मंजूर हो चुका है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

लगेगा 25 दिन का समय

इस विधेयक के द्वारा निर्धारित आरक्षण की सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. जिसके बाद, वे विभिन्न नगर पालिकाओं व नगर परिषदों के वार्डों में आरक्षण के लिए ड्रॉ करेंगे. इससे संबंधित नगर पालिकाओं व नगर परिषदों में वार्डों के अध्यक्षों को सूचित किया जाएगा ताकि वे उन वार्डों में आरक्षण के लिए उम्मीदवारों का चयन कर सकें.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ड्रॉ करने के बाद आरक्षण की सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजी जाएगी. जिसके बाद आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी किया जाएगा. जिसमें चुनाव तिथि, नामांकन की अंतिम तिथि, मतदान तिथि, परिणाम घोषणा की तिथि आदि शामिल होगी और इसके लिए कम- से- कम 25 दिन का समय चाहिए.

राज्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

इन चुनावों के लिए मतदाता सूचियों में संशोधन का काम 30 मई तक पूरा हो जाएगा. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के तैयारियां तेज कर दी जाएगी. हाल ही में, पिछड़ा वर्ग- ए को स्थानीय निकायों में आरक्षण दिया गया है और उन्हें अधिक प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा. वार्ड पार्षदों के पदों में आरक्षण के लिए ड्रा करने से पिछड़ा वर्ग- ए को भी उनके नजदीकी स्तर पर उनके विकास में मदद मिलेगी. सरकार की ओर से जैसे ही परमिशन आएगी, हम चुनाव करवा देंगे- धनपत सिंह, राज्य चुनाव आयुक्त

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit