ज्योतिष | हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. शनि देव को कर्मफल दाता व न्यायधीश की उपाधि प्राप्त है. शनि देव को प्रसन्न करना बिल्कुल आसान नहीं है. वहीं, कुछ दिन ऐसे होते हैं जिसमें खास उपायों से शनिदेव को प्रसन्न किया जा सकता है. इनमें से 1 दिन शनि जयंती है. अबकी बार यह तिथि 19 मई को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन शनि देव का जन्म हुआ था.
19 मई को मनाई जाएगी शनि जयंती
शनि जयंती के दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा करने का विशेष महत्व है. यह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. शनि की टेढ़ी नजर किसी को भी तबाह करने के लिए काफी है. इस वजह से व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां बढ़ जाती है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हें परेशानियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
क्या आप पर भी है शनि की टेढ़ी नजर
- शनि के बुरे प्रभाव की वजह से ही व्यक्ति के समय से पहले बाल सफेद हो जाते हैं. वहीं, बालों का झड़ना और जोड़ों का दर्द भी शुरू हो जाता है.
- बार- बार चप्पल जूतों का टूटना और चोरी होना भी शनि की बुरी दृष्टि का संकेत होता है.
- जीवन में हद से ज्यादा आलस आना, थका हुआ महसूस होना आदि सभी भी शनि की बुरी दृष्टि की वजह से ही होता है.
- शनि की बुरी दृष्टि की वजह से व्यक्ति की आंखों की रोशनी कम हो जाती है और कमर दर्द जैसी परेशानियां बढ़ जाती है.
- यदि आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर है तो आपके मन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. आपके जीवन में नकारात्मक शक्तियां भी हावी हो जाती है.
- शनि की बुरी दृष्टि की वजह से आपका पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता, जिस वजह से आप कार्यक्षेत्र में सफलता भी हासिल नहीं करपाते.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!