रेवाड़ी जिले को बड़ी सौगात: 12 ग्राम पंचायतों में महिला संस्कृति केंद्र होंगे स्थापित, रहेगी ये खासियत

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले की 12 ग्राम पंचायतों में महिला संस्कृति केंद्र स्थापित किए जाएंगे. ये महिला संस्कृति केंद्र रेवाड़ी की संस्कृति और ग्रामीण परिवेश के लोकप्रिय गीतों के संरक्षण और प्रचार- प्रसार के लिए जिला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं. जिसके लिए निदेशालय से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है.

Webp.net compress image 11

दर्शकों के बैठने की भी होगी व्यवस्था

इन केंद्रों में ग्रामीण महिलाएं खाली समय में नाच- गाकर अपना मनोरंजन करेंगी. इस केंद्र में जहां महिलाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी. वहीं, अन्य ग्रामीण भी इन केंद्रों में लोकगीतों और लोक कलाओं का लुत्फ उठा सकेंगे. जिसके लिए, इन केंद्रों में दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

24 लाख का बजट हुआ पास

सभी 12 ग्राम पंचायतों में महिला संस्कृति केंद्र स्थापित करने के लिए पंचायत विभाग द्वारा कुल 24 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है. इन सभी पंचायतों में विभाग के पुराने व जर्जर भवनों को चिन्हित किया जाएगा. प्रत्येक पंचायत में लगभग 2 लाख की राशि से एक भवन चिन्हित कर उसकी मरम्मत करायी जायेगी तथा उसमें ढोलक, नगाड़ा एवं अन्य वाद्य यंत्र रखे जायेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

मरम्मत कार्य जल्द होगा शुरू

साथ ही, वहां विभाग से संगीत सुनने वालों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी. यहां ग्रामीण लड़के, पुरुष और बुजुर्ग संगीत सुनने का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए जिला पंचायत विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. अब जल्द ही अधिकारी चिन्हित भवन का मौका मुआयना कर मरम्मत कार्य शुरू कराएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit