HBSE Results: हरियाणा बोर्ड आज जारी करेगा 12वीं का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट

भिवानी | आज हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. इसके बाद, 16 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा. इस बार कामर्स संकाय के अकाउंटेंसी के विद्यार्थियों को एक प्रश्न आउट आफ सिलेबस होने का फायदा मिलेगा और उन्हें पांच बोनस अंक मिलेंगे. इस निर्णय से कामर्स के करीब 54 हजार बच्चों को फायदा मिलेगा. सोमवार यानि आज बारहवीं के आर्ट, कामर्स और साइंस संकाय के 2,63,409 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Results

इस वजह से हुई देरी

27 फरवरी से 28 मार्च के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम बोर्ड ने तैयार कर लिया है लेकिन पहले बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर दोनों को एक साथ ही घोषित करने पर विचार कर रहा था. मगर सर्वर में दिक्कत आने की संभावनाओं के चलते अब 15 मई को 12वीं और 16 मई को 10वीं का परिणाम घोषित किया जाएगा. इस बार 6,43,071 परीक्षार्थियों ने 10वीं- 12वीं की परीक्षा दी. इनमें 10वीं में 2,96,329 और 12वीं में 2,63,409 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए. 73,240 ने ओपन से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पिछली बार रसायन विज्ञान में मिले थे बोनस अंक

पिछले वर्ष 12वीं के रसायन विज्ञान के पेपर में दो बहुविकल्पीय और एक सब्जेक्टिव प्रश्न सिलेबस के बाहर से आए थे जिस कारण रसायन विज्ञान के करीब 65 हजार परीक्षार्थियों को पांच बोनस अंक दिए गए थे. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने कहा, सिलेबस से बाहर से प्रश्न होता है तो इस संबंध में हमारे एक्सपर्ट निर्णय लेते हैं. उसी निर्णय के अनुसार, बच्चों को ग्रेस मार्क्स भी दिए जाते हैं. इस बार भी कुछ बच्चों की क्यूरी थी, जिन पर हमारे एक्सपर्ट ने निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे देखें 12वीं का रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) भिवानी की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, 12वीं के परीक्षा रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, छात्र रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी आवश्यक जानकारी वहां दर्ज करें.
  • इतना करने के बाद, आपका HBSE बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit