रेवाड़ी के लोगों को बिजली कटौती से मिलेगा छुटकारा, विभाग ने उठाया यह बड़ा कदम

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) की ओर से 33केवी माडल टाउन सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा. सब स्टेशन में 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से गर्मी के मौसम में ओवरलोडिंग व फाल्ट के चलते होने वाली बिजली कटौती से शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

Electricity Board

इस सब स्टेशन से शहर के करीब एक दर्जन फीडर चलते हैं, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई होती है. सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है, माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  Train Cancel: हरियाणा से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनें रहेगी रद्द, 3 रेगुलेट और 1 ट्रेन के रूट में बदलाव

इस वजह से बढ़ती है ओवरलोडिंग की समस्या

गर्मी के मौसम में बिजली खपत बढ़ने से आवरलोडिंग व फाल्ट की समस्या बढ़ जाती है. ओवरलोडिंग को ठीक करने के लिए निगम की ओर से अघोषित कट लगाए जाते हैं वहीं, फाल्ट को ठीक ब्रास मार्केट, सिटी- चार, रिलायंस करने के चलते घंटों तक लोगों को बिजली सप्लाई सुचारू होने के लिए माध्यम से शहर में उपभोगताओं तक इंतजार करना पड़ता है. 33केवी सब सब स्टेशन में लगेगा 10 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर पहले से लगे हुए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सीमा में NH-48 पर बनेगा एक और नया फुट ओवरब्रिज, हजारों लोगों को मिलेगी राहत

माडल टाउन सब स्टेशन से चलते हैं ये फीडर

33केवी माडल टाउन सब स्टेशन से एक दर्जन के करीब फीडर चलते हैं, जिसमें माडल टाउन, कंटेनर डिपो, पुष्पांजलि, राजीव नगर, ढालियावास, अनाज मंडी, सेक्टर तीन, आइओसी कालोनी, रिलांयस का फीडर शामिल हैं. इन्हीं फीडरों से बिजली आपूर्ति होती है.

माडल टाउन सब स्टेशन में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. ट्रांसफार्मर के लगने से निश्चित ही शहर वासियों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति हो सकेगी. गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही थी- कुलदीप नेहरा, कार्यकारी अभियंता विजली वितरण निगम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit