कर्नाटक के नतीजों से हरियाणा कांग्रेस में इन नेताओं को मिलेगी मजबूती, बनाया मास्टर प्लान

चंडीगढ़ | कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिले पूर्ण बहुमत के बाद हरियाणा में पार्टी पूरे दमखम के साथ सत्ता में वापसी का प्रयास करती दिखाई देगी. कर्नाटक के नतीजों के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का कद कांग्रेस सरकार में मंत्री और कैथल से विधायक रह चुके हैं. सुरजेवाला पूर्व सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार में पावरफुल मंत्री थे.

Indian National Congress INC

उनका पूरा ध्यान कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने की रणनीति पर रहा है. इन चुनाव नतीजों के बाद हरियाणा कांग्रेस की राजनीति में सुरजेवाला का हस्तक्षेप बढ़ सकता है. राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी उन्हें अहम जिम्मेदारी भी प्रदान कर सकती है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

मजबूती मिलने की चल रही चर्चाएं

हरियाणा में कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है. कई मौके ऐसे आए जब कुमारी सैलजा, सुरजेवाला और किरण चौधरी को एक साथ देखा गया लेकिन ऐसे भी मौके देखने को मिले. जब हुड्डा और सुरजेवाला के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सुरजेवाला को कर्नाटक और सैलजा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर भेजा तथा हरियाणा की कमान पूरी तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के हाथों में सौंप दी. कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद सुरजेवाला, सैलजा व किरण चौधरी की जोड़ी को मजबूती मिलने की चर्चाएं चल पड़ी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

इस वजह से बढ़ा कद

सुरजेवाला ने कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रह चुकी सोनिया गांधी के करीबी हैं तो विधायक हैं जिनमें से अधिकतर हुड्डा के साथ हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खरगे के प्रस्तावक रहे हुड्डा की उनसे पुरानी दोस्ती है लेकिन खरगे ने जिस तरह सुरजेवाला को कर्नाटक चुनाव की जिम्मेदारी दी, उससे हाईकमान की नजरों में सुरजेवाला का कद बढ़ गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

सुरजेवाला को मिल सकता है ये पद

ऐसी अटकलें भी हैं कि कर्नाटक में सुरजेवाला को पार्टी में महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है. केसी वेणुगोपाल जीत के बाद अब सुरजेवाला को पार्टी का कार्यकाल समाप्त हो गया है और में महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है. अब खरगे को अपनी टीम का पुनर्गठन नजरों में सुरजेवाला का कद बढ़ का मजबूत साथी माना जाता है. भूपेंद्र राजनीति में सुरजेवाला का दखल बढ़ना हुड्डा व कुमारी सैलजा कांग्रेस अध्यक्ष तय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit