हरियाणा: बणी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बड़ी घोषणा, 137 स्कूल किए अपग्रेड

चंडीगढ़ | हरियाणा के बणी गांव में मुख्यमंत्री मनोहर ने बड़ी घोषणा की है. पिछले वर्ष के 9वीं, 10वीं कक्षा के एडमिशन जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा थे, उनको 10+2 तक के स्कूलों में अपग्रेड किया गया है. प्रदेश भर के 137 स्कूल मुख्यमंत्री इस घोषणा से अपग्रेड हुए हैं.

haryana cm

सीएम खट्टर ने बणी से कालांवाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने 36 करोड़ की लागत की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. जनसंवाद में सरपंच को बीच कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्टेज से नीचे उतरवा दिया. महिला सरपंच की ओर से गांव में महिलाओं के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग रखी थी परंतु सीएम की ओर से कोई जवाब न मिलने पर महिला सरपंच नैना ने अपना दुपट्टा भी उतारकर सीएम के समक्ष रख दिया. बाद में महिला कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया.

रानियां हलका में सीएम का था जनसंवाद

सिरसा जिला में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अंतिम दिन सोमवार को रानियां हलका के गांव बणी, संतनगर व ओटू में सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए सुबह बणी गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई. इसी कार्यक्रम में मंच पर बोलते हुए स्थानीय सरपंच नैना झोरड़ ने सीएम के समक्ष गांव की समस्याओं को रखा. एकाएक सरपंच के दुपट्टा उतारकर कदमों में रख देने से मंच पर मौजूद महिला कर्मियों ने मोर्चा संभाला और सरपंच को मंच से नीचे उतार दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंवाद के दौरान बहसबाजी नही करने को कहा गया, अगर शांतिपूर्वक बात रखी जाए तो सुना भी जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit