चंडीगढ़ | बस में पानी की सुविधा न होने की वजह से गर्मी में लोगों का काफी बुरा हाल होता है. मगर कुछ कंडक्टर ऐसे भी हैं जो लोगों का खास ख्याल रखते हैं. कंडक्टर सुखवीर महीने में तीन से चार दिन रोडवेज बस में चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मीठा शरबत पिलाते हैं और बाकी दिन ठंडा पानी. ऐसा वह साल 2016 से कर रहे हैं. अमावस, पूर्णिमा, एकादशी को मीठा जल दिया जाता है. बस में आठ कैंपर हैं. 30 रुपये प्रति कैंपर पानी ख़रीदा जाता हैं. हर दिन 250- 300 रुपए खर्च हो जाता है. सुखवीर की पत्नी श्यामकौर कबड्डी खिलाड़ी हैं.
यात्रियों को पिलाते हैं शरबत
दिल्ली से चंडीगढ़ की ओर जाते समय सोमवार सुबह 9:35 बजे पानीपत के स्काईलार्क रेस्ट हाउस परिसर में रोडवेज बस रुकती है. कंडक्टर सुखवीर सिंह ने घोषणा की बस 15 मिनट रुकेगी. अगर कोई यात्री वॉशरूम जाना चाहता है तो जा सकता है. इसके साथ ही, वह ट्रे में शरबत भरे आठ से दस गिलास लेकर यात्रियों को पिलाने लगते हैं. रोडवेज बस में यात्रियों का ऐसा आतिथ्य देखकर लोगों ने भी खुब सराहना की.
जब लोगों ने कंडक्टर से पूछा कि एकादशी है इसलिए शरबत दे रहे हो तो जवाब मिला कि नहीं साहब वर्ष 2016 से यात्रियों को पानी पिला रहा हूं. सुखवीर ने बताया कि आठ कैंपर खरीदे गए हैं. अमावस, पूर्णिमा, एकादशी समेत किसी भी खास दिन मीठा जल दिया जाता है. बाकी दिन उन्हें सादा और ठंडा पानी दिया जाता है. यह प्रक्रिया गर्मी के मौसम में तीन महीने तक चलती है. यह सावन में शिवरात्रि पर समाप्त होता है.
कबड्डी खिलाड़ी है पत्नी
अधिक जानकारी देते हुए जिला रोहतक के गांव रिठाल फोगाट निवासी परिचालक सुखवीर ने बताया कि पिता जगवीर सिंह हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हैं. बड़े भाई महावीर सरकारी सेवा में हैं. पत्नी श्यामकौर कबड्डी खिलाड़ी हैं और नेशनल खेल चुकी हैं. 13 साल की बेटी भूमिका और आठ साल का बेटा सागर है.
सेवा करने में मिलती है खुशी
परिचालक ने बताया कि यात्रियों को पानी पिलाने तक ही काम सीमित नहीं है. वह रोज शाम को कैंपरों को धोकर डिपो में रखते हैं. अगले दिन पानी भरने से पहले ही कैंपरों को धो लेते हैं. साथ ही, बस में डस्टबिन रखा जाता है ताकि शीशे से बाहर सड़क पर न फेंके जाएं. उन्होंने बताया कि सेवा करने में काफी खुशी मिलती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!