HSSC की तरफ से 32 हजार नौकरियों के लिए फिर से खुला पोर्टल, 3 दिन तक कर पाएंगे आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) पास करने वाले युवाओं के लिए ग्रुप C के 32 हजार पदों पर आवेदन के लिए HSSC की तरफ से एक और अवसर प्रदान किया गया है. अब जो भी सीईटी पास युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं या फिर आवेदन में कोई जानकारी ठीक करना चाहते हैं तो मंगलवार से पोर्टल पर फिर से आवेदन कर सकते है. 16 मई से 18 मई की रात 12 बजे तक न केवल नया आवेदन किया जा सकेगा बल्कि त्रुटियां भी ठीक की जा सकेंगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Haryana CET HSSC CET

दस्तावेज करने होंगे अपलोड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन ने जानकारी दी कि इससे पहले आवेदन की आखिरी समय सीमा 12 मई तक बढ़ाई गई थी लेकिन अब बड़ी संख्या में सीईटी पास युवा ऐसे हैं जो आयोग को दी गई जानकारी ठीक करना चाहते हैं. ऐसे युवा नए सिरे से अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें प्रामाणिक जानकारी के लिए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

जो युवा अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी पोर्टल पर आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा. राज्य में 3.57 लाख युवाओं ने सीईटी पास किया है. जिनमें से 2.68 लाख ने सामाजिक- आर्थिक आधार पर मिलने वाले पांच अतिरिक्त अंकों के लाभ की दावेदारी पेश की है.

Direct Link For Haryana CET Mains

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit