नई दिल्ली | सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने लोगों के घरों में CNG और PNG के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है. जल्द ही देश के सभी लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा. बता दें कि कंपनी की योजना शुरुआत में लगभग 1.5 करोड़ लोगों को सीएनजी और पीएनजी कनेक्शन देने की है. एलपीजी की तुलना में सीएनजी और पीएनजी का कनेक्शन आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
अब लोगों कों मिलगा महंगी LPG से छुटकारा
बता दें कि यह दोनों ही ईधन एलपीजी की तुलना में काफी सस्ते हैं. यह बाजार में मौजूद अन्य ईधन विकल्प के मुकाबले में 30% सस्ते है. महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यदि अन्य ईंधनों की बजाय हम इस ईंधन का इस्तेमाल करेंगे तो हमें थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु में एयरवायो टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर एक प्लांट लगाया है.
यहां सीएनजी गैस सिलेंडर की टेस्टिंग यूनिट भी लगाई गई है. एलपीजी या मोटर स्प्रिट की तुलना में सीएनजी और पीएनजी घरों में इस्तेमाल करने के लिहाज से भी काफी सुरक्षित मानी जा रही है. यह हवा से भी हल्की होती है, इसी वजह से किसी तरह का लीकेज होने की स्थिति में भी यह तुरंत हवा में मिल जाती है.
आईजीएल पर सीएनजी के रेट
- दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 73.59 रूपये प्रति किलोग्राम
- नोएडा 77.20 रूपये प्रति किलोग्राम
- ग्रेटर नोएडा 77.20 रूपये प्रति किलोग्राम
- गाजियाबाद 77.20 रूपये प्रति किलोग्राम
- मेरठ 81.58 रूपये प्रति किलोग्राम
- शामली 81.58 रूपये प्रति किलोग्राम
आईजीएल पर पीएनजी के रेट
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 48.59 रुपये प्रति एससीएम
- नोएडा 48.46 रूपये प्रति एससीएम
- ग्रेटर नोएडा 48.46 रूपये प्रति एससीएम
- करनाल 47.40 रूपये प्रति एससीएम
- गाजियाबाद 48.46 रूपये प्रति एससीएम
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट
- श्रीनगर में 1219 रुपये
- आइजोल में 1255 रुपये
- जयपुर में 1116.5 रुपये
- पटना में 1201 रुपये
- मुंबई में 1112.5 रुपये
- दिल्ली में 1103 रुपये
- कोलकाता में 1129 रुपये
- रांची में 1160.5 रुपये