सोनीपत में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत; इन जिलों में अलर्ट जारी

सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत में गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जहां बुधवार की सुबह अचानक आसमान में बादल छा गए. जिसके बाद जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व बूंदाबांदी हुई. इस दौरान शहर व राई क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि गिरी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

weather barish 1

किसानों को फायदा

वहीं, किसानों के लिए भी बारिश सोना बनकर बरस रही है. दरअसल, इन दिनों किसान धान की रोपाई के लिए पौध लगाने में जुटे हुए हैं, ऐसे में उन्हें बारिश से फायदा होगा. बता दें कि, प्रदेश के 17 जिलों में आज बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है, जहां सोनीपत में सुबह आंधी के साथ तेज बारिश हुई और राई क्षेत्र में ओले भी गिरे. इसके अलावा, कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवा भी चली है. जिसके बाद रोहतक जिले का मौसम सुहावना हो गया है.

हालांकि, बदले मौसम का फिलहाल रात्रि के तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा है. बीती रात को न्यूनतम तापमान सबसे कम 22.2 डिग्री यमुनानगर के दामला में दर्ज किया गया. वहीं, कुरुक्षेत्र में अब तक की सबसे गर्म रात रही है. जिसका पारा 26.7 डिग्री दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit