Share Market: रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, 3 साल में निवेशकों को दिया 200 फीसदी का रिटर्न

बिजनेस डेस्क, Share Market | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश होती है, जहां आपको बंपर रिटर्न मिल सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे जिसने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. हम EIH Associated Hotels Q4 कंपनी के बारे में बात कर रहे है. 1 महीने में शेयर में 12 फीसदी, 3 महीने में 20 फीसदी और 1 साल में 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Share Market 1

EIH Associated Hotels Q4 ने किया निवेशकों को मालामाल

पिछले 3 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 200 पर्सेंट से ज्यादातर रिटर्न दिया है. कंपनी के मुनाफे में भी लगातार वृद्धि हो रही है. कारोबारी साल 2022- 23 के मार्च तिमाही में मुनाफा 26.2 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, 1 साल पहले कारोबारी साल 2021- 22 की जनवरी- मार्च तिमाही में कंपनी को 7 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था. मंगलवार को शेयर की कीमतों में 1% की वृद्धि दर्ज की गई थी. जिसके बाद, शेयर की कीमतें बढ़कर 502 रूपये के भाव तक पहुंच गई थी.

कंपनी की आमदनी में भी हुआ जबरदस्त इजाफा

कारोबारी साल 2022-23 की मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी बढ़कर 107.8 करोड़ रुपए हो गई है. वहीं, 1 साल पहले कारोबारी साल 2021- 22 की जनवरी- मार्च तिमाही में कंपनी की आमदनी महज 60.6 करोड रुपए थी. EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 12.9 करोड़ रूपये से बढ़कर 32.1 करोड़ रूपये हो गया है. कंपनी का मार्जिन भी 21.4% से बढ़कर 29.8% पर पहुंच गया है.

निवेशकों को दिया सबसे ज्यादा डिविडेंड

कंपनी ने अब तक के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 5 रूपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. बीएसई पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह अब तक का किसी भी तिमाही में कंपनी की ओर से दिया गया सबसे बड़ा डिविडेंड है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit