ज्योतिष | राजयोग को वैदिक ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ये व्यक्ति को सुख- समृद्धि और सफलता दिलाते है. इस साल शनि जयंती पर एक साथ तीन राजयोग का शुभ संयोग बन रहा है. शनि जयंती के दिन बनने वाले राजयोगो का महत्व कई गुना अधिक बढ़ जाता है. इस साल 19 मई को शनि जयंती मनाई जाएगी, इस शुभ दिन पर लोग कर्मफल दाता शनि देव की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा करते हैं.
अबकी बार शनि जयंती पर गजकेसरी राजयोग, शश योग और शोभन योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. इन तीन योगो की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
गजकेसरी राजयोग: गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में एक साथ बैठे होते हैं या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है. इसके बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलते हैं.
शश योग: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शनि अपने स्वयं की राशि यानि मकर और कुंभ में हो या फिर उच्च राशि तुला में मौजूद होते है, तब शश योग बनता है.
इन 3 राशि के जातकों की किस्मत चमकाएंगे शनिदेव
मिथुन राशि: इस राशि के जातको पर शनिदेव की विशेष कृपा होने वाली है. यह शनि जयंती इस राशि के जातकों के लिए खजाना लेकर आ रही है, आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. आपको आय के नए स्रोत भी मिल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बढ़िया होने वाली है. इस तरह से आप अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी कर पाएंगे.
सिंह राशि: शनि जयंती के मौके पर इस राशि के जातकों को तीनों राजयोग का लाभ मिलने वाला है. आपको हर कार्य में सफलता मिलती हुई नजर आएगी, समय आपके अनुकूल रहेगा. यदि आप लंबे समय से किसी अच्छी खबर का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी समय काफी बढ़िया है.
कुंभ राशि: भले ही इस राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है परंतु शनि जयंती इस राशि के जातकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि शनि देव इस राशि के स्वामी है जो भी मेहनत कर रहे हैं उसका पेशेवर जीवन में परिणाम मिलना भी शुरू हो जाएगा. इस राशि के कारोबारियों को बढ़िया मुनाफा मिलेगा, कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए मौजूदा समय काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!