नई दिल्ली, Medical Admission | अभी हाल ही में 12 वीं कक्षा का रिजल्ट आया है. 12वीं पास होने के बाद छात्रों के सामने अनेक विकल्प होते है. अक्सर स्टूडेंट्स मेडिकल या इंजीनियरिंग के कोर्सेज में भी एडमिशन लेते हैं. मेडिकल की तैयारी करने वालों को नीट की परीक्षा पास करनी पड़ती है. ऐसे में नीट में कितनी रैंक लेनी होगी ताकि सस्ते कॉलेजों में दाखिला हो जाए.
इन कॉलेजों में लगती है बेहद कम फीस
सस्ते सरकारी मेडिकल कॉलेजों की बात करें तो इसमें एम्स नई दिल्ली. मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली. आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता. बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर. सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे शामिल है. इनकी फीस काफ़ी कम है. देश में बहुत से सरकारी संस्थान हैं जो मेडिकल की पढ़ाई के मामले में देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में शामिल है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
एम्स दिल्ली से एमबीबीएस की पहले वर्ष की फीस 1,628 रुपए है. एम्स की बाकी ब्रांच की एमबीबीएस फीस भी ज्यादा नहीं है. एमसीसी की तरफ से पिछले साल एम्स दिल्ली में दाखिले के लिए दो राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई थी. एम्स दिल्ली में MBBS में दाखिले के लिए राउंड 1 के लिए क्लोजिंग रैंक सामान्य श्रेणी के लिए 55, EWS के लिए 195, OBC के लिए 242, जनरल (NRI कोटा ) के लिए 681, SC के लिए 965, OBC के लिए 247 थी.
आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता
ये गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल एशिया का सबसे पुराना कॉलेज है. यहां MBBS की कुल 5 साल की फीस 66,520 रुपए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां दाखिले का क्राइटेरिया 10+2 में 50% और NEET एग्जाम देना तय किया गया है. यहां 2022 में राउंड 3 के लिए जनरल आल इंडिया क्लोजिंग रैंक 13,054 थी.
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
यहां पर MBBS की 5 साल के लिए 1 लाख 12,750 रूपये फीस देनी होती है. यहां दुनिया की पहली Reconstructive लेपरोसी सर्जरी 1948 में हुई थी. यहां पर नीट में दाखिले के लिए 2022 में क्वालीफाइंग परसेंटाइल जनरल के लिए 50%, SC/ST/OBC के लिए 40%, जनरल PWD के लिए 45%, SC ST OBC PH के लिए 40% थी.
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
इस कॉलेज में MBBS की ट्यूशन फीस 66 महीनों के लिए केवल 11 हजार रुपए हैं. यहां दाखिले के लिए 12वीं में 50% नंबर होने चाहिए और नीट पास किया होना चाहिए. NEET 2022 AIQ क्लोजिंग रैंक राउंड 1 में जनरल के लिए 107, OBC के लिए 372, EWS के लिए 346, SC के लिए 1573, ST के लिए 3,385, EWS- PWD के लिए 318964 और Gen- PwD के लिए 40,558 थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!