रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सरकारी व निजी स्कूलों के कक्षा छठी से दसवीं (10 से 15 वर्ष आयु वर्ग में) तक के विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. 1 मई से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 31 अगस्त तक जारी रहेगी.
केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से विद्यार्थियों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में रुचि बढ़ाने तथा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की हुई है, जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी नवाचार के तहत अपने आइडिया भेज सकते हैं. चयनित विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए की राशि उनके खातों में भेजी जाएगी. योजना में विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक विचार भेज सकते हैं. इसके लिए 6 से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मौका दिया जाता है.
सभी निजी और सरकारी विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को अपने- अपने आइडिया लिखने के लिए देंगे और उनमें से सर्वश्रेष्ठ मूल विचारों के नामांकन किसी भी मान्यता प्राप्त भाषा में आइडिया भेजे जाएंगे. संबंधित विद्यालय मुखिया द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड की वेबसाइट पर स्कूल लॉग इन में जाकर आवेदन अपलोड करवाए जाएंगे.
हर ब्लॉक से भेजे जाएंगे 200 आइडिया
केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से विद्यार्थियों से नए- नए आइडिया मांगे गए हैं. विद्यार्थी अपना आइडिया 31 अगस्त तक भेज सकते हैं. विद्यालय मुखिया अपने विद्यालय से विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आइडिया कंपीटीशन करवाकर सर्वश्रेष्ठ आइडिया का नामांकन इंस्पायर अवॉर्ड कि वेबसाइट पर जाकर दर्ज करवाएं. बता दें कि हर ब्लॉक से 200 आइडिया भेजे जाएंगे.
ब्लॉक स्तर पर भी नॉडल अधिकारी नियुक्त
स्कूलों में आइडिया बॉक्स रखे जाएंगे. जिनमें विद्यार्थी कागज पर लिखकर अपना आइडिया डालेंगे. उसमें से अच्छे विचार को छंटनी कर उनको ऑनलाइन कराया जाएगा. विद्यालय में कंपीटीशन भी कराया जा सकता है. चयनित विचारों के लिए बच्चों को मॉडल बनाने के लिए 10 हजार रुपए उनके खाते में दिए जाएंगे. इसके अलावा, नया स्कूल भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकता है. ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं जो समय- समय पर फीडबैक भी लेंग.
ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी दर्ज कराएं आइडिया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!विद्यार्थी अपना आइडिया लिखकर बॉक्स में डालेंगे। जिन्हें योजना की वेबसाइट पर अपलोड कराने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी। ये आइडिया केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में जाएंगे। चयनित बच्चों को इनाम दिया जाएगा- रीनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, रेवाड़ी