नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा का डंका, ये खिलाड़ी हुए शामिल

फतेहाबाद | नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के कई एथलीटों ने अच्छा प्रदर्शन कर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इन खिलाड़ियों में फतेहाबाद की पूजा, भिवानी के कृष्ण कुमार, रेवाड़ी की रुबीना यादव, पंचकूला की गुरप्रीत, अंबाला की मनप्रीत कौर, फरीदाबाद की प्रीति लांबा शामिल हैं.

National Championship

ये सभी खिलाड़ी एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इन खिलाड़ियों ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा 15 से 18 मई तक बिरसा मुंडा स्टेडियम मोराबादी रांची में आयोजित 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर एशियन चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

देश की झोली में स्वर्ण

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मित्तन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कृष्ण कुमार (भिवानी) ने 800 मीटर दौड़ में एक मिनट 46 सेकेंड और 83 माइक्रॉन का समय निकालकर एशियन क्वालीफाई कर स्वर्ण पदक जीता है. क्वालीफाई एशियाई चैंपियनशिप के लिए 800 मीटर में क्वालीफाइंग समय 1 मिनट 49 सेकंड पांच माइक्रोन है. ऊंची कूद स्पर्धा में रुबीना यादव (रेवाड़ी) ने 1 मीटर 80 सेमी ऊंची छलांग लगाकर स्वर्ण पदक विजेता बनकर एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

एशियन चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग ऊंचाई 1 मीटर 80 सेंटीमीटर तय की गई है. 10,000 मीटर में गुरप्रीत (पंचकूला) ने 29:12:32 और हरीश ने 29:18:35 के साथ एशियाई चैंपियनशिप टीम में जगह बनाई. गुरप्रीत (पंचकुला) ने 5000 मीटर में 13:59 और 58 माइक्रोन के समय के साथ एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. 5000 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाइंग समय 14 मिनट निर्धारित किया गया है. 800 मीटर में, पूजा (फतेहाबाद) ने 2:04.81 माइक्रोन के समय के साथ एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

अभय चौटाला ने खिलाड़ियों को दी बधाई

इस इवेंट के लिए क्वालिफाइंग टाइम 2 मिनट 5 सेकंड और 74 माइक्रॉन है. शॉट पुट इवेंट में, मनप्रीत कौर (अंबाला) ने 16 मीटर 57 सेमी के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता और प्रीति लांबा (फरीदाबाद) ने 9:47:78 के साथ एशियाई चैंपियनशिप में जाने वाली भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की. हरियाणा एथलेटिक्स के अध्यक्ष अभय चौटाला ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit