हरियाणा: अब तापमान में होगी बढ़ोतरी, 26 मई के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा- पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई तक तापमान इसी तरह से बढ़ने वाला है, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. शुक्रवार को महेंद्रगढ़ का तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

garmi weather mausam

26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ होंगे सक्रिय

26 मई से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट आने वाली है. 23 मई की रात को भी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे 24 व 25 मई को तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही, 27 व 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने वाली हैं. साथ ही, हल्की बारिश व ओलावृष्टि की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

नौतपा नहीं करेगा ज्यादा परेशान

मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई से 2 जून तक नौतपा रहने वाला है लेकिन 28 मई तक बारिश की गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट होने वाली है. इसके बाद, एक बार फिर पारा चढ़ने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि नौतपा ज्यादा परेशान नहीं करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit