झज्जर । पुलिस लाइन झज्जर में रविवार को झज्जर पुलिस के जवानों और केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के जवानों ने विषम परिस्थितियों से निपटने व शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिन्न-भिन्न तौर-तरीकों का अभ्यास किया. आधुनिक दंगा विरोधी उपकरणों और साजो सामान से युक्त जवानों ने पुलिस लाइन में ड्रिल किया. विशेष अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एसपी राजेश दुग्गल की उपस्थिति में किया गया.
इस अभ्यास कार्यक्रम में पुलिस एवं जवानों को विषम परिस्थितियों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भिन्न-भिन्न तरीकों से संबंधित ड्रिल का अभ्यास करवाया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ साथ डीएसपी बादली अशोक कुमार, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार, डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, डीएसपी झज्जर नरेश कुमार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी अभ्यास किया और आंसू गैस के गोलों को निर्धारित स्थान पर दागने का अभ्यास करते हुए जवानों को प्रोत्साहित किया.
जवानों को कुशल प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा दंगा निरोधक उपकरण जैसे वाटर कैनन, आंसू गैस , केन-शील्ड, लाठी आदि उपकरणों का बारीकी से अभ्यास करवाया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि हर तरह की विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए झज्जर पुलिस सक्षम एवं तैयार है. किसी भी स्थिति में झज्जर में शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा. शांतिपूर्ण माहौल एवं कानून व्यवस्था को भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नियमों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी. पुलिस जवानों को अभ्यास कराने के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के संबंध में भी जानकारी दी गई. पुलिस को आपातकालीन स्थिति में क्या कदम उठाने चाहिए, स्थिति को किस तरह नियंत्रित करना चाहिए आदि के बारे में बताया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!