चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा और पंजाब में लू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. तापमान में बढ़ोतरी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 मई से राहत मिलने के आसार हैं. सप्ताह की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएगा और 23 व 24 मई को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम में आए इस बदलाव से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आएगी तो वहीं दूसरी ओर लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.
25 मई से नौतपा होगा शुरू
हरियाणा में 5 दिन बाद नौतपा शुरू होगा. 25 मई से इसकी शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश में 9 दिनों तक लू और लू का कहर बरपाने वाला है यानी 25 मई से 2 जून तक नौतपा का असर दिखने वाला है जिसके लिए हरियाणा सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. दक्षिणी हरियाणा में इन दिनों लू का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है. महेंद्रगढ़, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में तापमान सबसे अधिक है. यहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.
जानिए क्या होता है नौतपा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सूर्य जब चन्द्रमा के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो वह उस नक्षत्र को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. जिससे पृथ्वी को चन्द्रमा की शीतलता नहीं मिल पाती है. इसके चलते पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है लेकिन इसके शुरुआती 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है जिसे नौतपा कहा जाता है.
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा सरकार ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एक एडवाइजरी जारी की है. प्रदेश के लोगों को लू और हीट स्ट्रोक से बचने की सलाह दी गई है. गर्मी के मौसम में गर्म हवाएं चलने और तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा रहता है जिससे बचाव की जरूरत होती है. धूप में घूमने वाले लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा होता है. लू से बचने के लिए कई तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. गर्मियों में हल्के व सूती कपड़े पहनने चाहिए सिर ढकना चाहिए, धूप में निकलते समय छाते का प्रयोग करना चाहिए, जल, नींबू पानी, ओआरएस, छाछ आदि का सेवन यथाशक्ति करना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!