गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने NIA से पूछताछ में किए बड़े खुलासे, शीर्ष 10 हिटलिस्ट नामों का भी हुआ खुलासा

चंडीगढ़ | गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने केंद्रीय जांच एजेंसी NIA से पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. बिश्नोई ने बताया कि उसने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मदद से गोगी गैंग को 2 जिगना पिस्टल मुहैया कराई थी. गैंगस्टर बिश्नोई ने अपनी हिटलिस्ट में शामिल केंद्रीय एजेंसी को भी बताया. कुछ दिनों पहले बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए थे. बिश्नोई इस समय गुजरात की एक जेल में बंद है. बिश्नोई ने अधिकारियों से पूछताछ के दौरान अपने शीर्ष 10 हिटलिस्ट नामों का भी खुलासा किया. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉप पर हैं. इसके अलावा, दूसरे नंबर पर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर हैं.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

Lawrence Bishnoi

अक्टूबर 2021 में तीन शूटरों को मूसेवाला गांव था भेजा

विक्की मड्डूखेड़ा की हत्या से लॉरेंस लाल था. उसने इस हत्याकांड का बदला लेने के लिए अक्टूबर 2021 में तीन शूटरों को मूसेवाला गांव भेजा था. इस बीच बिश्नोई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में भी था. बिश्नोई ने मूसेवाला की हत्या के लिए बराड़ को 50 लाख रुपये दिए थे. केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ के दौरान बिश्नोई ने यह भी खुलासा किया कि उसने भरतपुर, फरीदकोट और अन्य जेलों में रहने के दौरान राजस्थान, चंडीगढ़ और अंबाला में व्यापारियों से पैसे वसूल किए थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

मुक्तिधाम से माफी मांगते हैं तो मिलेगी माफी

गौरतलब है कि एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बिश्नोई ने साफ तौर पर कहा था कि वह सलमान खान को मरवाना चाहते हैं. बिश्नोई ने राजस्थान में हिरण शिकार मामले का जिक्र करते हुए यह बात कही थी. इस दौरान बिश्नोई ने बार- बार सलमान खान को मारने की बात कही. उन्होंने कहा कि वह अभी गुंडे नहीं बने हैं. जब सलमान खान को मरवाएगा तो गुंडा बन जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल गुरु जंभेश्वर धाम मुक्तिधाम से माफी मांगते हैं तो उन्हें माफ किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

ये है लिस्ट

  • सलमान खान
  • शगुनप्रीत (सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर)
  • मनदीप धालीवाल (लक्की पटियाल का गुर्गा)
  • कौशल चौधरी (गैंगस्टर)
  • अमित डागर (गैंगस्टर)
  • सुखप्रीत सिंह बुद्धा (बमबिहा गैंग का सरगना)
  • लक्की पटियाल (गैंगस्टर)
  • रम्मी मसाना (गौंडर गैंग का गुर्गा)
  • गुरप्रीत शेखो (गैंगर गैंग का गुर्गा)
  • भोलू शूटर, सनी लेफ्टी, अनिल लठ (विक्की मुद्दुखेड़ा के हत्यारे)
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit