हरियाणा CET स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट, इन 6 जिलों में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए CET मेंस परीक्षा का आयोजन होना है. सीईटी क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना है. ऐसे में तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों कों भरने के लिए 6 जिलों में स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किए जा सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पंचकूला, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और यमुनानगर में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए संबंधित उपायुक्तों से शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट भेजने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

EXAM CENTER

दक्षिण हरियाणा के परीक्षार्थियों को होगी दिक्कत

ऐसे में दक्षिण हरियाणा के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी होने वाली है. सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के दूसरे चरण में एक जुलाई से 30 सितंबर तक हर शनिवार रविवार को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित होगा. बता दें कि ग्रुप सी की भर्ती में तीन लाख 36 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन किया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ने छह जिलों के उपायुक्तों को परीक्षा से संबंधित निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

10 दिन में HSSC को देनी होगी रिपोर्ट

दिए गए निर्देशों के अनुसार, परीक्षा के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक जिला मुख्यालय और उपमंडल में स्थित उन सभी स्कूल कालेजों इंजीनियरिंग कालेज, पालिटेक्निक और विश्वविद्यालय में हर शनिवार और रविवार का दिन आरक्षित करने के निर्देश जारी किये है. साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार के उन संस्थानों को भी सूची मांगी है, जहां परीक्षा का आयोजन हो सके. सभी डीसी को 10 दिन में संबंधित ब्यौरा HSSC को सौंपना होगा. ग्रुप सी के पदों के लिए होने वाले इस स्क्रीनिंग टेस्ट में कुल रिक्त पदों के चार गुना अभ्यर्थी शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit