नई दिल्ली | UPI (Unified Payment Interface) पेमेंट आज के मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजैक्शन का सबसे आसान तरीका है. इसके जरिए हर कोई व्यक्ति काफी आसानी से पेमेंट कर सकता है. यूपीआई पेमेंट मोड की वजह से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में भी काफी सहायता मिली है. इस मोड़ की वजह से चंद सेकंडो में ही हम पैसों को यहां से वहां ट्रांसफर कर पाते हैं.
अब आप क्रेडिट कार्ड के जरिए भी UPI पेमेंट कर पाएंगे. बता दें कि अभी तक लोग केवल यूपीआई पेमेंट के लिए डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल कर सकते थे. अब क्रेडिट कार्ड को भी भीम, पेटीएम, फोन Pay जैसे चुनिंदा यूपीआई इनबिल्ड ऐप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जरिए कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट
एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. इन बैंकों के कार्ड धारक अपने कार्ड को यूपीआई एप से लिंक कर सकते हैं. जिसके बाद वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर पाएंगे.
इस प्रकार क्रेडिट कार्ड को करें यूपीआई से लिंक
- इसके लिए सबसे पहले आपको भीम, फोन पे, पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप को डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद, इस ऐप में आपको अपनी डिटेल डालनी होंगी और लॉगइन करना होगा.
- आपको In App में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इन ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी फीस या चार्ज नहीं लगता है.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पेमेंट के लिए अपने बैंक को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद, आपको अपने मोबाइल से लिंक क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा.
- इसके बाद, आप इसे यूपीआई पेमेंट से लिंक कर सकते हैं. अब आपको यूपीआई पिन जनरेट करना होगा.
- फिर आपको क्रेडिट कार्ड अकाउंट से अपने क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना होगा.
- अब आप अपने यूपीआई पिन को सेट करने के ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे. इसके बाद, आपको अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 डिजिट और एक्सपायरी Date को दर्ज करना होगा.