पार्थ के हत्यारे डॉक्टर्स की गिरफ्तारी न हुई तो 29 को हिसार बंद, जानिए पूरी घटना

हिसार | सेक्टर 14 में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग के आवास पर दिवंगत पार्थ को इंसाफ दिलाने के लिए बनाई गई 51 सदस्यों की संघर्ष कमेटी की बैठक हुई. इस मीटिंग में मृतक पार्थ के पिता मोहित वधवा भी उपस्थित रहे. यह मीटिंग लगभग दोपहर 3:00 बजे आरंभ हुई और 5:30 बजे तक चली. बैठक में अभी तक हिसार पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया गया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

DEATH PARIWAR 1

इस दिन होगा हिसार बन्द

इस दौरान कमेटी ने यह निर्णय लिया कि 27 और 28 जनवरी को हिसार के नागोरी गेट के बाहर सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा. 29 जनवरी को हिसार बंद किया जाएगा और विरोध प्रदर्शित किया जाएगा. लगभग ढाई घंटे की मीटिंग में समिति के सदस्यों ने डॉक्टर के विरुद्ध उचित कार्रवाई न होने पर रोष प्रकट किया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

रसम उठाला में पहुंचे सैंकड़ो लोग

इससे पहले दिवंगत पार्थ का रसम उठाला शांति नगर स्थित कुटिया में हुआ. सैकड़ों लोग बच्चे को श्रद्धांजलि देने और आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु पहुंचे. काफी संख्या में लोग हॉल भरने के बाद भी बाहर खड़े रहे. मेयर गौतम सरदाना और विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता समेत अनेक पार्टियों के नेता व संगठन के लोग पहुंचे. इस दौरान वहां उपस्थित प्रत्येक जन की आंखें नम थी. हर किसी ने यही बात कही कि आंखों के ऑपरेशन के दौरान हॉस्पिटल में मृत्यु हो जाना आज से पहले कभी नहीं सुना. जिसने भी बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती है उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit