ज्योतिष | सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. मौजूदा समय में सूर्य वृषभ राशि में विराजमान है और 15 जून 2023 को शाम 6:07 पर वह मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे. सूर्य 16 जुलाई सुबह 4:59 तक मिथुन राशि में ही रहेंगे. इसके बाद, वह कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
सूर्य के मिथुन राशि में आने की वजह से कुछ राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
सूर्य बढ़ाएंगे इन राशि के जातकों की परेशानियां
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों का अनावश्यक खर्च कम सकता है, आर्थिक स्थिति पहले से सही हो सकती है. हर फैसला सोच समझकर लें, आसानी से किसी के प्रभाव में ना आए. राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी संभल कर चलना होगा.
कर्क राशि: इस राशि के जातक अपनी वाणी से सभी को प्रभावित करने में सफलता हासिल करेंगे, समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है.
कन्या राशि: जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय काफी अनुकूल रहेगा. कार्य क्षेत्र में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें, वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बनाकर चलें. आयात निर्यात के कारोबार में लाभ की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही है.
तुला राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मन भी काफी अशांत रहेगा, विरोधी पक्ष हावी होगा. सोच समझकर निवेश करें, जल्दबाजी की वजह से काम बिगड़ सकता है. किसी को उधार देने से बचें.
मीन राशि: इस राशि के जातकों की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियांदूर होगी, कार्य क्षेत्र में भी आपको लाभ के अवसर मिल सकते हैं. पैसों के लेन- देन में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, खर्चों पर नियंत्रण रखें. छोटे भाई- बहनों से किसी बात को लेकर बड़ा विवाद हो सकता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!