हरियाणा में शहरी निकाय के चुनाव की तारीखों का ऐलान, सीएम खट्टर ने दी ये अहम जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में शहरी निकाय के चुनाव जुलाई- अगस्त संभव मनोहर लाल ने सभी मंत्रियों और विधायकों को शहरी निकाय चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. शहरी निकाय चुनाव से पहले राज्य में उन सभी अधूरी और टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा जो अभी लंबित हैं. सभी बचे हुए विधायकों से 25- 25 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं के प्रस्ताव इसी माह तक देने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं. जिन सड़कों पर काम लंबित हैं, उन्हें जल्दी पूरा करा लिया जाएगा.

Manohar Lal Khattar CM

जनसंवाद कार्यक्रमों का बारीकी से लिया फीडबैक

भाजपा विधायक दल और राज्य सरकार के मंत्रियों की अलग – अलग बैठकों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चार जिलों में हुए जनसंवाद कार्यक्रमों का बारीकी से फीडबैक लिया. सभी मंत्रियों ने इन कार्यक्रमों के बेहतर नतीजे आने की बात कही. विधायक दीपक मंगला और जगदीश नैयर ने पलवल जिले में हुए जनसंवाद को यादगार बताया तो सुभाष सुधा ने कुरुक्षेत्र के जनसंवाद को कल्याणकारी करार दिया. सिरसा व भिवानी जिलों के जनसंवाद के बाद जितनी भी शिकायतें व समस्याएं आई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए विधायक देंगे लिस्ट

मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि वे अपने- अपने हलकों के उन स्कूलों की सूची प्रदान कर दें, जिन्हें 12वीं तक अपग्रेड किया जाना है जिन हाई स्कूलों में बच्चों की संख्या 20 से कम है, उन्हें पास के स्कूलों में मर्ज किया जाएगा और बच्चों के आने-जाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. बैठक में महाग्राम योजना के तहत बड़े गांवों में फिरनी पक्की करने व गलियों की लाइटें जल्दी लगाने का भरोसा सीएम ने दिलाया. मनोहर लाल ने कहा कि बरसात से पहले सभी अधूरी सड़कों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

सीएम ने बिजली चोरी वाले गांवों की पढ़ी लिस्ट

बैठक में विधायकों से कहा गया कि वे अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों को बिजली के बिल भरने के लिए प्रेरित करें और लोगों को समझाएं कि बिजली की चोरी न करें. मुख्यमंत्री ने उन गांवों की लिस्ट भी पढ़कर सुनाई, जहां सबसे अधिक बिजली की चोरी होने का दावा किया जा रहा है. राज्य में करीब साढ़े पांच सौ गांव जहां 24 घंटे बिजली दी जानी बाकी है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

खराब गांवों की सूची में भिवानी जिले के कुछ गांवों के अलावा रोहतक जिले के किलोई हलके का गांव सांधी भी शामिल है, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विधानसभा क्षेत्र व गांव है. मुख्यमंत्री ने जब सांधी गांव का नाम सूची में पढ़ा तो विधायकों ने कहा कि वह 10 साल में अपने गांव की हालत ही ठीक नहीं कर पाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit