चंडीगढ़ | हरियाणा के विभिन्न इलाकों में तेज हवा के साथ 5 से 10 मिनट की बारिश भीषण गर्मी के बीच लोगों को खुश कर रही है. दरअसल, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आंधी और बूंदाबांदी का दौर जारी है. 24 घंटे में रात के तापमान में भी 4.9 डिग्री की गिरावट आई है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तूफान भी 50 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ेगा.
ठंडी हवा चलने से गर्मी से मिली राहत
अंबाला में रात में पूरे राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे में यहां 8.6 डिग्री तक की गिरावट आई है. अंबाला में कुछ जगहों पर रात में ओले भी गिरे हैं.आईएमडी के मुताबिक, राज्य में रात का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम हो गया है. ठंडी हवा चलने से गर्मी से राहत मिली है.
सूर्य देव बादलों के बीच हैं और ऐसे में आज अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कल अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री के साथ झज्जर सबसे गर्म रहा. वहां अब 12 बजे तापमान 34 डिग्री बना हुआ है. प्रदेश में इस समय औसत अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है.
जींद में भी सुबह आंधी के साथ हुई बूंदाबांदी
राज्य के कई जिलों में बुधवार रात से बारिश की गतिविधियां जारी हैं. रात करीब 11.30 बजे सोनीपत में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई. वहीं, आज सुबह करीब 9 बजे भी झमाझम बारिश हुई. सोनीपत में रात से सुबह तक औसतन 2 मिमी बारिश दर्ज की गई. जींद में भी सुबह आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई.
इन जगहों में हुई बारिश
इसी तरह फतेहाबाद, अंबाला, यमुनानगर, पानीपत के कुछ इलाकों, झज्जर व अन्य जिलों में भी बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे सप्ताह बारिश की संभावना है. आईएमडी द्वारा आज जारी बारिश के आंकड़ों में यमुनानगर के दामला में अधिकतम 13.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
कुरुक्षेत्र में 7.5 मिमी, करनाल में 8.2 मिमी, अंबाला, हिसार में 5 मिमी और 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा, कई अन्य जिलों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले तीन घंटे के दौरान 10 जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों के कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक, पलवल, मेवात, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में येलो अलर्ट जारी है. इन इलाकों में तेज आंधी के दौरान 5 मिमी तक बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा राज्य के तीनों जोन, उत्तर हरियाणा, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों ने भारी बारिश, ओलावृष्टि, गरज के साथ छींटे और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है.
26 मई और 29 मई को आने वाले दो और पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के मौसम को प्रभावित करेंगे. 30 मई तक बूंदाबांदी, आंधी की गतिविधियां बनी रहेंगी इसके बाद जून के पहले सप्ताह तक प्री- मानसून आने की संभावना है. इस दौरान कहीं- कहीं तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे, हल्की से मध्यम बारिश और कहीं- कहीं गरज के साथ ओले गिरने की भी संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!