कुरुक्षेत्र के संभालखां में पंच- सरपंच के चुनावों का शेड्यूल जारी, इस दिन होगी वोटिंग

कुरुक्षेत्र | हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा प्रखंड के संभालखां ग्राम पंचायत के पंच- सरपंच के 15 जून 2023 को होने वाले आम चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है. धनपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला उपायुक्त- सह- जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), कुरुक्षेत्र 25 मई को हरियाणा पंचायती राज चुनाव नियम 1994 के तहत, नामांकन पत्र आमंत्रित करने की सूचना जारी करेगा. नामांकन पत्र 31 मई से 5 जून 2023 (रविवार, 4 जून को छोड़कर) सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

Chunav

नामांकन पत्रों की होगी 6 जून को जांच

धनपत ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा फार्म 4ए और 4बी में शपथ पत्र भी इन तिथियों में ही दिया जा सकता है. नामांकन पत्रों की जांच 6 जून को सुबह 10 बजे से होगी और उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 7 जून 2023 है. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन दोपहर 3 बजे के बाद किया जाएगा. उम्मीदवारों की सूची प्रतीकों के आवंटन के तुरंत बाद प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मतदान 15 जून 2023 को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक कराया जायेगा तथा मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की जायेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इन BPL परिवारों के राशन कार्ड कटने तय, डिपो होल्डर ने भेजने शुरू किए मैसेज

चुनाव में होगा नोटा का विकल्प

कार्यक्रम के अनुसार, संबंधित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पंच और सरपंच के चुनाव के लिए नामांकन पत्र लिया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा की जाएगी. इन चुनावों के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव में नोटा का विकल्प होगा.

चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील

जिन व्यक्तियों के नाम संबंधित ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने. हटाने के लिये नामांकन पत्र भरने के पहले दिन तक संबंधित उपायुक्त/ जिला निर्वाचन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या उनके विवरण को बदलने के लिए (पंचायत) कुरुक्षेत्र आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने सभी संबंधित मतदाताओं से जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit