जींद | हरियाणा के जींद के सोनू अहलावत ऐसे वीर जवान है. जिनके नाम से आतंकी खौफ खाते हैं. सोनू देश की सीमा की रक्षा के लिए जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ के जवान है .
अभी तक 58 आतंकवादियों को मार चुके हैं, दो बार हुए गंभीर रूप से घायल
अब तक मुठभेड़ों में वह 58 आतंकियों को मार चुके हैं. उनकी बहादुरी को देखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया है. 5 फीट 11 इंच लंबे तगड़े सोनू आतंकवादियों पर शेर की तरह झपटते है. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 58 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है.
इस दौरान दो बार वह गंभीर रूप से घायल भी हुए, लेकिन हौसला नहीं टूटा और मौत से डरे बगैर मोर्चे पर डटे रहे. सोनू अहलावत अब तक आतंकवादियों के खिलाफ 22 ऑपरेशनों में शामिल हुए हैं. केंद्र सरकार ने उनकी बहादुरी को देखते हुए उन्हें वीरता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.
2012 में सीआरपीएफ में हुए थे भर्ती
सोनू 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. अभी उनकी ड्यूटी श्रीनगर में है. आतंकवादियों के साथ लगातार मुठभेड़ चलती रहती है,जब वह मोर्चे पर तैनात रहते हैं तो एके-47 राइफल साथ रखते हैं. उन्होंने बताया कि 30 साल पहले 25 जनवरी की रात 10:00 बजे श्रीनगर में पंथा चौक के पास आतंकवादियों के खिलाफ एसओजी ग्रुप के साथ सर्च अभियान शुरू किया.
26 जनवरी की सुबह 3:30 बजे ऑपरेशन लांच किया. मकान की घेराबंदी करने के बाद औऱ ज़ब आंसू गैस के गोले फेंकने पर भी आतंकवादियों ने रिस्पांस नहीं दिया तो उन्होंने घर के अंदर एंट्री की. उन्होंने बताया कि वह सबसे आगे थे. बाथरूम में छिपे आतंकवादी ने उन पर एक ग्रेनेड फेंक दिया. इसके बाद दो और आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. उस समय 4 जवान घायल हुए थे. ग्रेनेड का छर्रा मुंह पर गाल के आर पार हो गया. वे छर्रे अभी तक उनके शरीर में है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!