रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले इंजीनियर विकास यादव ने एक अलग तरह की ई- साइकिल डिजाइन की है. इसकी खास बात यह है कि यह साइकिल पैडल और बैटरी दोनों से चल सकती है. इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. 30 हजार रुपए की लागत से तैयार हुई इस साइकिल की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा है.
एक बार चार्ज करने पर यह साइकिल 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. हालांकि, यह राइडर यानी साइकिल चलाने वाले पर निर्भर करता है. उदाहरण के लिए यदि 60 किलो वजन का व्यक्ति इसे चलाता है तो 50 किमी और अधिक वजन वाला व्यक्ति इसे चलाए तो यह कुछ किलोमीटर कम चल सकती है.
ऑटो मोबाइल सेक्टर में की 6 साल नौकरी
विकास यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें ऑटो मोबाइल सेक्टर में नौकरी मिल गई. अनुभव बढ़ा तो सैलरी पैकेज भी बढ़ा, लेकिन हर समय उनके मन में कुछ नया करने की बात चलती रहती थी. 16 साल तक प्राइवेट सेक्टर में काम करने के बाद उन्होंने डेढ़ साल पहले स्टार्टअप शुरू किया था. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन बनाना शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने कार्गो, डिलीवरी व्हीकल जैसे कई छोटे स्टार्टअप पर काम किया.
विकास यादव द्वारा तैयार ई- वाहनों की मांग भी बढ़ने लगी और उनके बनाए ई- वाहन झारखंड के धनबाद चले गए. इसके बाद, एक खास तरह की ई-साइकिल बनाने पर काम शुरू हुआ. करीब 11.5 किलो वजनी यह साइकिल अब बनकर तैयार हो गई है. इसमें लोहे के अतिरिक्त एल्युमिनियम का प्रयोग किया गया है.
साइकिल में दी गई ये विशेषताएं
विकास ने बताया कि उन्होंने जो ई-साइकिल बनाई है वह दूसरी साइकिलों से अलग है. यह साइकिल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. इसमें एक कंट्रोलर भी दिया गया है जिसकी वजह से स्पीड सेट की गई है. इसके बाद, रेस देने की जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं, इसमें एक बैटरी भी लगाई गई है. दोनों आइटम वाटरप्रूफ हैं.
साइकिल के हैंडल पर एक डिजिटल डिस्प्ले मीटर होता है, जिसमें स्पीड, बैटरी क्षमता जैसी चीजें दिखाई जाती हैं. इतना ही नहीं, रात में फ्रंट एलईडी लाइट को चालू किया जा सकता है. इसके साथ ही, पिछले हिस्से में ब्रेक लाइट लगाई गई है.
ढाई घंटे में बैटरी होगी फुल चार्ज
ई- साइकिल में लगी बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. साइकिल के पिछले हिस्से में कैरियर लगाया गया है, जिस पर सामान या बच्चे को भी ले जाया जा सकता है. विकास ने बताया कि आने वाले समय में वह इस साइकिल में कुछ और फीचर देने पर काम कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!