महेंद्रगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के महेंद्रगढ़ जिले में जनसंवाद को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया है. मुख्यमंत्री ने कल महेंद्रगढ़ के गांव सिहामा को उपतहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी. इसकी जानकारी होते ही गांव डोगड़ा अहीर के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को वह सड़क पर उतर आए. उनका कहना है कि उनका गांव डोगडा अहीर सिहामा से बड़ा है, इसलिए इसे भी उपतहसील बनाया जाए. खास बात यह है कि सीएम मनोहर रात इसी डोगड़ा अहीर गांव में रुके थे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सीएम के घेराव का ऐलान कर दिया. जब क्षेत्र के विधायक उन्हें मनाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया और उन्हें भगा दिया. इसकी जानकारी होते ही सीएम मनोहर ने डोगडा अहीर के लोगों को बातचीत के लिए बुलाया जिसमें उन्होंने उपतहसील के लिए गांवों की व्यवहार्यता रिपोर्ट के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया.
सीएम व ग्रामीणों के बीच बनी सहमति
इस बैठक में सीएम ने कहा कि सिहामा को उपतहसील बनाने के लिए अधिकारियों से फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है. अधिकारियों ने उन्हें सही व्यवहार्यता रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई. उन्हें नहीं पता था कि डोगडा अहीर की भी ऐसी मांग थी. अब वे दोनों गांवों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगेंगे जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी, उसे ही उपतहसील बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अटेली विधानसभा में जब भी कोई जनसंवाद कार्यक्रम होगा, वह इसकी घोषणा करेंगे. तब जाकर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. इस बैठक में अटेली विधायक सीताराम यादव भी मौजूद रहे. इसके बाद, सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के लिए नंगल सिरोही के लिए रवाना हो गए.
CM से नहीं मिलने आए ग्रामीण
उपतहसील बनाए जाने के विरोध के चलते गुरुवार की रात गांव का कोई भी सीएम से मिलने नहीं गया. शुक्रवार की सुबह गांव के लोग व महिलाएं विरोध करने उनके आवास के बाहर पहुंच गए, जहां मुख्यमंत्री ठहरे हुए थे. महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि मुख्यमंत्री के बाहर आते ही वे उनका घेराव करेंगी.
माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. मुख्यमंत्री के घेराव की सूचना मिलते ही डीजी सीआईडी आलोक मौके पर पहुंचे, पुलिस बल भी बुलाया गया. महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण महिला पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया गया. धरना स्थल पर एसपी विक्रांत भूषण पहले से मौजूद थे. लेकिन, मुख्यमंत्री सकुशल अगले गाँव के निकल गये.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!