नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर लंबे संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी है लेकिन कोर्ट में सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है. बता दें उनकी अगली सुनवाई करीब 6 हफ्ते बाद 11 जुलाई को होगी. दरअसल, वीरवार को आम आदमी पार्टी से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सतेंद्र जैन तिहाड़ जेल में बाथरूम में गिर गए थे जिसके कारण उन्हें काफी गंभीर चोटें भी आई थी. इसी दौरान सुबह उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दोपहर करीब 12 बजे उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) में शिफ्ट कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. उन्हें सिर में चोट आने के कारण ICU में एडमिट भी होना पड़ा हैं. इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें करीब 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. इसके साथ कुछ शर्तें भी तय कर दी गई हैं.
दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते जैन
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जैन निजी अस्पताल में जाकर इलाज करवाएं उन्हें पूरी स्वतंत्रता है लेकिन इस संबंधित दस्तावेज उन्हें कोर्ट को दिखाने होंगे. कोर्ट ने कहा कि जैन बाहर रहकर किसी गवाह को प्रभावित नहीं कर सकेंगे और न ही दिल्ली से बाहर जा सकेंगे.
SC grants interim bail to former Delhi minister Satyendar Jain on medical grounds
Read @ANI Story | https://t.co/BCFoQqi2ft#SatyendarJain #SC #AAP pic.twitter.com/4KezTqDXOy
— ANI Digital (@ani_digital) May 26, 2023
जमानत का विरोध करेगी ED
ईडी (ED) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में शुक्रवार को हलफनामा दाखिल करके जैन की जमानत याचिका का विरोध करेगी. ईडी का दावा है कि जैन का बीमार पड़ना रोज रोज का ड्रामा हो गया है. यह सतेंद्र जैन का हर बार बीमार पड़ना महज संयोग नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!