हरियाणा के गांवो में तैयार होगी जैविक खाद: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार जैविक खाद बनाने के लिए किसानों के गड्ढे मनरेगा के तहत फ्री में खुदवाएगी. इससे जहां मजदूरों को उनकी मजदूरी मिलेगी बल्कि साथ ही किसानों को भी मुफ्त में देसी खाद मिल पाएगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गांवो में जगह-जगह कूड़ा- करकट के ढेर लगे होते हैं जिससे दुर्घटना होने का डर बना रहता है लकिन अगर यह जैविक खाद वाली योजना सफल रहती है तो इससे साफ़- सफाई को बढ़ावा मिलेगा.

Dushyant Choutala

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया की हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग में यह निर्णय लिया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत गांवों में देसी खाद के लिए गड्ढे खोदे जाएंगे. यह गड्ढे गांवो में किसी खाली स्थान, सड़क किनारे या खेत आदि स्थानों पर खोदे जा सकते हैं. इन गड्ढों में जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा. गड्ढे खोदने के बाद किसान उसमें अपने पशुओं का गोबर, अपने घर का कूड़ा करकट जो कि गलने वाला हो वह डाल सकते हैं.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आजकल किसान अधिक मात्रा में फसल उत्पादन लेने के लिए रासायनिक खादों का भी ज्यादा प्रयोग करने लगे हैं. जिसकी वजह से आज कल हम बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है कि अब खेतों में ज्यादा से ज्यादा जैविक खाद का प्रयोग किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना के तहत छोटे, मध्यम वह बड़े स्तर के गड्ढे खोदे जाएंगे. जोकि व्यक्तिगत. किसी डेयरी या गौशाला के लिए तैयार किए जाएंगे. गांव वाले अपने पशुओं का गोबर व आसपास की सफाई करके उसमें से जो गलने वाला कूड़ा करकट है वो भी डाल पाएंगे. ग्रामीणों को वैज्ञानिक ढंग से जैविक खाद बनाने का तरीका भी समझाया जाएगा ताकि वे अच्छी खाद बना सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit