प्राचीन समय में रेगिस्तान की तरह सुखी थी फतेहाबाद की यह जगह, आज बनी नहरों की नगरी

फतेहाबाद | हरियाणा में फतेहाबाद जिले का टोहाना आज नहरों की नगरी कहलाता है लेकिन एक दिन यही टोहाना रेगिस्तान की तरह एकदम सूखा था. लोग यहां पानी को तरसते थे लेकिन आज इस प्राचीन शहर मे जहां देखो पानी ही पानी नजर आता है. पानी आज इस शहर की नई पहचान बन चुका है. यहां चारों तरफ नहरें हैं जहां दिनरात पानी ही पानी बहता रहता है.

WATER 2

भाखड़ा नहर नंगल डैम से चलकर टोहाना पहुंचती है, जिसमें से छोटी या बड़ी सात नहरें इधर- उधर निकलती हैं. बलियाला गांव की सीमा में होने के कारण इसे बलियाला हेड के नाम से भी जाना जाता है, जिसका पानी आसपास के क्षेत्र की कृषि भूमि को उपजाऊ बनाता है. साल 1945- 46 में पहली बार भाखड़ा नंगल परियोजना का प्रस्ताव पारित हुआ था.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

टोहाना के अलावा राजस्थान में भी जाता है पानी

टोहाना क्षेत्र के आलावा नेहरों के माध्यम से राजस्थान में भी पानी जाता है. जब तक भाखड़ा नंगल उप- शाखा नहर शहर और पड़ोसी गांवों के लिए सिंचाई का एक स्रोत नहीं था, टोहाना के आसपास का क्षेत्र रेगिस्तानी भूमि हुआ करता था. पदम विभूषण इंजीनियर राय बहादुर कंवर सैन गुप्ता जी की बदौलत टोहाना एक प्रमुख कृषि केंद्र के रूप में विकसित हुआ.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

प्राचीन समय में यहां चलती थी धूलभरी आंधियां

बता दें आजादी से यहां टोहाना की धरती के रेगिस्तान जैसे हालात बने हुए थे. यहां पर धूल भरी आंधियां चलती थी. सिंचाई के लिए पानी के व्यापक इंतजाम उपलब्ध नहीं थे क्योंकि भूजल कृषि के लिए उपयोगी नहीं था, अच्छी फसलें यहां नहीं थीं. जिससे यहां के लोग आर्थिक रूप से भी कमजोर थे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

राय बहादुर की मेहनत लाई रंग

सिविल इंजीनियर राय बहादुर कंवर सेन गुप्ता के प्रयास से भाखड़ा नहर यहां तक पहुंच गई. नहरी पानी के कारण कृषि भूमि की उर्वरता में वृद्धि हुई और दिन- ब- दिन टोहाना कृषि क्षेत्र बनता गया. आज इस क्षेत्र में सभी प्रकार की फसलें उगाई जाती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit