किसानों ने लाल किले के गुंबद और तिरंगा फहराने वाले पोल पर लगाया केसरिया झंडा, देखिये तस्वीरे

नई दिल्ली | प्रदर्शनकारी किसान देश की राजधानी दिल्ली में आईटीओ के नजदीक दिल्ली पुलिस से झड़प के पश्चात अब लाल किले तक पहुंच गए हैं. लाल किले पर प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना झंडा भी लहरा दिया है. सुनने में आ रहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा फहराया जा रहा झंडा खालसा पंथ का है. वहां पर अभी भी प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा हंगामा जारी है. किसान इंडिया गेट की ओर बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. इंडिया गेट की ओर जाने वाले प्रत्येक रास्ते को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर होंगे आपके सपने पूरे, सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू; यहाँ जाने DDA योजना से जुड़ी सारी डिटेल

Flag Changed

तलवारों और लाठी-डंडों से पुलिस पर किया हमला

आपको बता दें कि आंदोलनकारी किसानों ने आज दिल्ली में आईटीओ के पास पुलिस की टीम पर लाठी-डंडों और तलवारों से आक्रमण कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस टीम पर किसानों द्वारा पत्थरबाजी भी की गई. किसानों की आक्रामक भीड़ को काबू में करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसके पश्चात प्रदर्शनकारी किसान और अधिक उग्र हो गए. पुलिस टीम पर किसानों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया.

यह भी पढ़े -  ITI धारकों के लिए अप्रेंटिसशिप का मौका, 6 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Red Fort farmers 1

समझाने पर भी नहीं माने आक्रमक किसान

आक्रमक किसानों को दिल्ली पुलिस ने समझाने की भरपूर कोशिश की, कि किसान अपनी इस ट्रैक्टर रैली को शांतिपूर्वक निकाले. परंतु किसानों ने पुलिस की एक नहीं मानी. किसानों द्वारा दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया गया और किसान लाल किले की ओर आगे बढ़ गए.

डीटीसी बसों को बनाया निशाना

आंदोलनकारी किसानों ने डीटीसी बसों को भी प्रदर्शन के दौरान अपना निशाना बनाया. डीटीसी बसों के शीशे किसानों द्वारा तोड़ दिए गए. एक डीटीसी बस को भी पलटने की कोशिश प्रदर्शनकारी द्वारा की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit