हरियाणा: कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों का इंतजार खत्म, UG कक्षाओं का शेड्यूल जारी; 5 जून से आवेदन शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा के 12वीं कक्षा पास कर चुके युवाओं के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलजों में दाखिले का इंतजार खत्म होने वाला है. 29 से 31 मई तक कालेज प्रोफाइल भरे जा सकेंगे जबकि 5 से 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 1 जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होगी. 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी. हरियाणा मूल के छात्रों के लिए दाखिले में परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य किया गया है.

College Students

उच्चतर शिक्षा विभाग ने स्नातक कक्षाओं में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के इच्छुक युवाओं को केंद्रीयकृत ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा. ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 29 मई से शुरू होगी. पहले चरण में विद्यार्थियों को कालेज प्रोफाइल भरना होगा. इसमें कालेज का विवरण, प्रवेश नोडल अधिकारी, कालेज बैंक विवरण, पाठ्यक्रम, विषय सीटें और शुल्क शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

दूसरा चरण में युवाओं को आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन जमा कराना होगा. तीसरे चरण में विश्वविद्यालय व कालेज द्वारा आनलाइन दस्तावेजों की जांच आठ से 23 जून तक की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट पहली जुलाई को जारी होगी और 21 जुलाई से शैक्षणिक सत्र 2023- 24 की शुरुआत होगी.

उच्चतर शिक्षा निदेशक ने जारी किए निर्देश

उच्चतर शिक्षा निदेशक की और से सभी राजकीय, एडिड व प्राइवेट कालेजों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पहली मेरिट लिस्ट 1 जुलाई से 20 जुलाई तक जारी होगी और पहली मेरिट लिस्ट में चयनित युवाओं को फीस जमा कराने की समयावधि अलग से प्रवेश पोर्टल पर ही जारी की जाएगी. इसके साथ ही, दूसरी मेरिट लिस्ट की समयावधि की जानकारी भी प्रवेश पोर्टल के जरिये ही मिलेगी. हालांकि, बची हुई सीटों पर ओपन काउंसलिंग और दोबारा से प्रवेश पोर्टल पर आवेदन का मौका 21 जुलाई को दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

सत्र के दौरान सभी आवेदकों से 100 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. इसके साथ ही, पंजीयन और विलंब शुल्क सभी महाविद्यालय उच्चतर मुख्यालय में जमा कराएंगे. उच्चतर शिक्षा निदेशक की और से स्पष्ट किया है कि यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुल्क और मानदंड विवि के आधार पर होंगे.

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की फीस माफ

प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को फीस का भुगतान भी आनलाइन करना होगा. हालांकि, एडिड व प्राइवेट कालेजों को ओपन काउंसलिंग के दौरान ऑफलाइन मोड पर फीस लेने की छूट दी गई है. राजकीय कालेजों में सभी छात्राओं और अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ होगी.

इसके साथ ही, 2.50 लाख से कम आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को एडिडव प्राइवेट कालेजों में निर्धारित मानदंडों के अनुसार, फीस में छूट दी जाएगी. एडिड व प्राइवेट कालेजों में विद्यार्थियों को फीस भुगतान में राहत मिलेगी. दो किस्तों में शुल्क जमा कराने का विकल्प दिया जाएगा। हालांकि सरकारी कालेजों में छात्रों को एकमुश्त किश्त में वार्षिक शुल्क देना होगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

कालेजों में दाखिलों का शेड्यूल

  • कालेज प्रोफाइल भरना ( 29 से 31 मई), आनलाइन आवेदन, प्रवेश पोर्टल (5 से 19 जून), कालेजों द्वारा आनलाइन दस्तावेज सत्यापन (8 से 23 जून), पहली मेरिट लिस्ट (1 से 20 जुलाई), फीस जमा करना (पहली मेरिट सूची)
  • दूसरी मेरिट लिस्ट (विवरण पोर्टल पर अपलोड होगा), शिक्षण अवधि ( 21 जुलाई) बची हुई सीटों पर आनलाइन पंजीकरण (21 जुलाई और विलंब शुल्क (ओपन काउंसलिंग का पहला सप्ताह) 100 रुपये.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit