रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर, 3 साल में निवेशकों को कर दिया मालामाल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि शेयर बाजार में प्रतिदिन शेयर की कीमतों में उतार- चढ़ाव बना रहता है. निवेशकों को हमेशा ऐसी कंपनी की तलाश रहती है जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दे सके. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे. जिसने महज 3 साल में अपने निवेशकों के 1 लाख रूपये को 10 लाख रूपये बना दिया है. हम रेणुका शुगर्स लिमिटेड कंपनी की बात कर रहे हैं. इस कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, इस तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में कमी दर्ज की गई है.

Share Market 3

रेणुका शुगर्स लिमिटेड कंपनी ने किया निवेशकों को मालामाल

बता दे कि कंपनी का नेट प्रॉफिट 72.61% से घटकर 42.8 करोड़ रूपये हो गया है. वित्त वर्ष 2021- 22 की इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 156.3 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था. बीते साल 2022- 23 जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 7.16% से बढ़कर 2328.5 करोड रुपए रही हैं. 1 साल पहले इसी तिमाही में यह आय 2172 करोड़ रुपए दर्ज की गई थी. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रेणुका शुगर्स शेयर की कीमतें 44 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

3 साल में 1 लाख रूपये बने 10 लाख रूपये

इस कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 68.70 रूपये है. वहीं, इस कंपनी की मार्केट कैप की बात की जाए तो इसकी कीमत 9,265 करोड़ रूपये है. साल 2020 में श्री रेणुका शुगर्स शेयर की कीमत गिरकर 4 रूपये तक आ गई थी, जिन भी निवेशकों ने उस समय इस शेयर की कीमतों में 1 लाख रूपये निवेश किए होंगे. आज उनकी यह रकम 3 साल से भी कम समय में बढ़कर तकरीबन 10 लाख रुपए हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit