महापंचायत से पहले दिल्ली की सीमा को सील कर 400 पुलिसकर्मी रातोंरात किए तैनात, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट

नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर हड़ताल पर हैं. इस बीच आज नए संसद भवन के सामने पहलवानों के समर्थन में सभी खापों की महिला महापंचायत होगी. इस महापंचायत में हरियाणा के अलावा यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली की खापों के लोग हिस्सा लेंगे. इस महापंचायत के लिए दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. इसके लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर पुलिस तैनात कर दी गई है. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

panchayat 2

इससे पहले सुबह हिसार, पानीपत, रोहतक और अंबाला में पुलिस ने खाप प्रतिनिधियों और किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया. कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बेरिकेडिंग कर दी है. हरियाणा में बहादुरगढ़ से सटे नई दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर हाईवे के दोनों ओर सीमेंट के बड़े- बड़े पत्थर डालकर रास्ता संकरा कर दिया गया था.

पुलिस ने देर रात शुरू की कार्रवाई

महापंचायत के लिए हरियाणा- पंजाब से बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की आशंका से दिल्ली पुलिस शनिवार रात ही हरकत में आ गई. हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया. इसके बाद, हरियाणा में नई दिल्ली जा रही महिलाओं और किसानों की गिरफ्तारी शुरू कर दी गई. पंजाब से दिल्ली जा रही महिलाओं का जत्था शनिवार शाम जब पंजाब से अंबाला के मांजी साहिब गुरुद्वारे पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. गुरुद्वारे के गेट पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

टीकरी बॉर्डर पर सीमेंट के लगे बड़े- बड़े पत्थर

शनिवार देर रात बहादुरगढ़ बॉर्डर पर टिकरी बॉर्डर पर बड़े- बड़े सीमेंट पत्थर लाए गए. यहां दिल्ली हाईवे 15 फीट तक संकरा हो गया था. टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही, सीआईएसएफ की एक टुकड़ी को भी तैनात किया गया है.

टिकैत ने दिया ये बयान

हरियाणा से लगी दिल्ली की दोनों सीमाओं, सिंघू बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. शनिवार देर शाम पानीपत जिले के सिवाह, समालखा, जौरासी और मालपुर गांव के लोग निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए. उधर, किसान नेता राकेश टिकैत ने भी शनिवार रात करीब नौ बजे एक वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं को महापंचायत में पहुंचने से रोकने के लिए उनके पीछे फोर्स लगा दी है. उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि रात में ही पुलिस बल नहीं हटाया गया तो मजबूरन रविवार की सुबह ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

विनेश ने कही ये बात

किसानों की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही पहलवानों ने शनिवार रात नौ बजे जंतर- मंतर पर आपात प्रेस वार्ता बुलायी. इसमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक एक बार फिर रो पड़ीं. विनेश ने कहा कि सरकार हम पर समझौते के लिए दबाव बना रही है लेकिन बृजभूषण को गिरफ्तार करने का सवाल ही नहीं उठता. ऐसे में रविवार को होने वाली महिला महापंचायत होगी. विनेश और साक्षी ने कहा कि पुलिस हम पर बल प्रयोग कर सकती है लेकिन हम कोई भी जुल्म सहने को तैयार हैं. आज पूरा देश हमारे साथ खड़ा है तभी तो हम इस लड़ाई को लड़ पा रहे हैं. हम बच्चे हैं. हमने यह सब पहले कभी नहीं देखा.

आगरा और मेरठ में किसान नेता नजरबंद

यूपी के आगरा में भारतीय किसान यूनियन की यूपी इकाई के संगठन मंत्री राजकुमार कर्णवाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. जब पुलिस पहुंची तो कर्णवाल घर पर नहीं था. वह दिल्ली में होने वाली महापंचायत को लेकर जनसंपर्क पर निकले थे. घर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस उनके कार्यकर्ताओं के घर पहुंच रही है. यह सब उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए किया जा रहा है. फिलहाल, उनका एक दिन का ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम है लेकिन अगर पुलिस नहीं हटाई गई तो उन्हें ट्रैक्टर लेकर घरों से निकलने पर मजबूर होना पड़ेगा और जल्द वापस नहीं लौटेंगे.

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दी स्टेटस रिपोर्ट

दिल्ली पुलिस शनिवार को केस की स्टेटस रिपोर्ट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. इधर, दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीड़ितों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज कर लिए गए हैं. अब इस मामले की सुनवाई 27 जून को होगी.

योग गुरु बाबा रामदेव का बृजभूषण पर फूटा गुस्सा

राजस्थान के भीलवाड़ा में बाबा रामदेव ने बिना नाम लिए कहा कि कुश्ती संघ के मुखिया रोज बहन- बेटियों के बारे में फालतू बातें करते हैं. उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं, दंगल गर्ल और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट ने पहलवानों के स्ट्राइक को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बबीता फोगाट ने ट्वीट कर हरियाणा के किसान नेता गुरनाम चढूनी को आंदोलनकारी बताते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit