ज्योतिष | आज मई के महीने का अंतिम रविवार है. आज रवि योग के साथ- साथ स्वार्थ सिद्धि योग जैसा महायोग भी बन रहा है, जिस वजह से इस दिन का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. आज का दिन ग्रहों के राजा कहे जाने वाले भगवान सूर्य देव को समर्पित है. सूर्य को सभी ग्रहों में सबसे बलवान ग्रह कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव को हर रोज पूजा, अर्चना और जल अर्पित करने से आपके सम्मान में वृद्धि होती है और सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.
अगर आप मंगलवार या गुरुवार को किसी धार्मिक स्थल पर नहीं जा रहे हैं तो आपको रविवार के दिन ऐसा जरूर करना चाहिए. रविवार के संदर्भ में लाल किताब में कुछ बेहद जरूरी उपाय बताए गए हैं. अगर हम अपने जीवन में इनको लागू करते हैं तो हमें कभी भी किसी चीज की कोई कमी नहीं होती. हमारी कुंडली में भी सूर्य काफी मजबूत बना रहता है.
रविवार के दिन जरूर करें लाल किताब से जुड़े यह उपाय
- लाल किताब के अनुसार, रविवार के दिन बन रहे बेहद शुभ योग में लाल कपड़े पहनकर माथे और गले पर लाल चंदन या फिर हरि चंदन लगाना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से ना सिर्फ त्वचा संबंधित समस्याएं दूर होती है बल्कि चंदन लगाने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भी योग बन जाते हैं
- परिवार में सुख-शांति और समृद्धि के लिए रविवार के दिन बन रहे बेहद शुभ योग में मिट्टी के लाल रंग का बंदर बनाए और उसके हाथों को खुला रखे. उसको घर में सूर्य की तरफ पीठ करके रख दें. ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति काफी मजबूत हो जाती है और आपके पारिवारिक सदस्यों की भी तरक्की के रास्ते खुल जाते हैं.
- बेहद शुभ योग में दान करना लाल किताब के अनुसार, बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन गायत्री मंत्र का 108 बार जप करें और सूर्य से संबंधित चीजें जैसे तांबा, लाल चंदन, गुड, गेहूं, चावल, कपड़ा और मसूर दाल का दान करें. ऐसा करने से भगवान सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं.
- यदि आपका बना बनाया काम अटक जाता है, धन और सम्मान की हानि होती है. इसका मतलब है कि आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत नहीं है. ऐसे में आप लाल कपड़े में गुड और गेहूं को बांधकर दान करें और चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाए. ऐसा करने से सूर्य के अशुभ प्रभाव में कमी आती है और आपकी कुंडली में भी सूर्य मजबूत रहता है.
- यश,आरोग्य धन, तेज प्राप्त करने के लिए लाल किताब का यह उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इसके लिए आप 30 रविवार व्रत रखें और व्रत में सूर्य देव को जल में गुड़हल का फूल मिलाकर अर्घ्य दें. एक समय उत्तम भोजन करें. इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि भोजन में नमक का इस्तेमाल नहीं करना है. ऐसा करने से आपके जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!