गुरुग्राम- फरीदाबाद के बीच बंधवाड़ी टोल प्लाज़ा पर बड़ी अपडेट, अब चालू होगा फास्टैग

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम- फरीदाबाद के बीच बंधवाड़ी टोल प्लाज़ा पर जून से फास्टैग की सुविधा चालू हो जाएगी. जिससे इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को राहत मिलेगी. टोल प्लाज़ा को क्रॉस करने के दौरान जो लोग पहले जाम में फंसते थे, उनको विशेष तौर से राहत मिलेगी. एस टोल प्लाज़ा पर जून माह से फास्टैग सिस्टम से टोल वसूली शुरू हो सकती है.

FasTag

यहां लगे सिस्टम को फास्टैग के लिए अपडेट किया गया है. टोल वसूल रही कंपनी को अब पीडब्ल्यूडी से मंजूरी मिलने का इंतजार है. मंजूरी मिलते ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर वसूली शुरू हो सकेगी. हालांकि, कंपनी की ओर से पूरी इंतजाम किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस जिले में बनेगी देश के सबसे बड़ी सहकारी सरसों तेल मिल, CM सैनी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

प्रतिदिन गुजरते हैं 50 हजार वाहन

अरावली पहाड़ी के बीच स्थित सड़क फरीदाबाद और गुड़गांव को जोड़ने वाली सबसे व्यस्त सड़कों में से एक सड़क मानी जाती है. इस रोड पर बांधवाड़ी में टोल प्लाजा है. इस टोल से करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं. मार्च 2012 में यहां टोल वसूली शुरू हुई थी. अब साल 2026 तक टोल वसूली होनी है.

बांधवाड़ी टोल प्लाजा पर सुबह व शाम लग जाता है जाम

बांधवाड़ी टोल प्लाजा पर सुबह और शाम पीक ऑवर में वाहनों की लंबी कतारें नजर आती हैं. टोल पर ज्यादातर लोग नकद भुगतान करते हैं या ऑनलाइन भुगतान करते हैं. ऐसे में देर हो जाती है, जिससे एक के बाद एक वाहनों की कतार लग जाती. शाम को लोग गुड़गांव से लौटते समय टोल पर्ची दिखाते हैं, जिसे स्कैन करने में टोल कर्मियों को समय लगता है. जिससे टोल प्लाजा पर सुबह जैसी स्थिति बन जाती है. एनबीटी ने 26 मई के अंक में सुबह- शाम लोगों के जाम में फंसने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

सड़क से हाटाए लोहे के सरिए व प्लेट

टोल एकत्रित करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने फरीदाबाद- गुड़गांव मार्ग पर बांधवाड़ी टोल प्लाजा पर टैग लेन में प्रवेश करने से पहले जर्सी बैरियर के पास लोहे की प्लेट से निकलने वाले बार को हटा दिया है. यहां बार निकलने से वाहन पंचर व टायर फटने की घटनाएं बढ़ गई थी. वहां से लोहे के सरिए हटा दिए गए. टोल वसूली करने वाली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क पर लगी लोहे की प्लेट को हटा दिया गया है, उसमें लगी सलाखों को भी हटा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit