हरियाणा को जल्द बड़ी सौगात: अंबाला- काला अम्ब हाइवे जल्द बनकर होगा तैयार, देखे रूट मैप

चंडीगढ़ | हरियाणा के अंबाला से काला अम्ब व क्षेत्र के अन्य जगहों पर जाने वाले राहगीरों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, अंबाला से काला अम्ब तक 34 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इसके बन जाने से क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा लोगों को फायदा होगा. इस हाइवे के निर्माण में तकरीब 620 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा, जो सरकार वहन करेगी. इसके बनने के बाद अंबाला- काला अम्ब के बीच 1.45 घंटे का सफर महज 35 मिनट में पूरा हो जाएगा.

Four Lane Highway

हाईवे निर्माण के लिए करीब 4 हजार पेड़- पौधों की कटाई की जानी है. जिसका कार्य भी जल्द शुरु किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, वन अधिकारी द्वारा पेड़ों की सूची प्रधान कार्यालय (पंचकूला) को भेजी जा चुकी है लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. स्वीकृति मिलते ही जल्द पेड़ों की कटाई शुरु कर दी जाएगी. इस हाईवे पर 3 बड़े और 147 छोटे फ्लाईओवर बनाए जाएंगे. हाईवे का काम डेढ़ साल में पूरा होने की उम्मीद है. बता दें इस हाइवे का क्षेत्र के लोगों को इंताज है लेकिन अभी पूर्णरूप से बनने में लगभग दो साल से ज्यादा का समय लगेगा.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

इस हाईवे के बनने से काला अम्ब मार्ग पर हादसों की संख्या में कमी आएगी. पंजाब की सीमा से काला अंम्ब तक नेशनल हाईवे पर खड़े पेड़ हाईवे के निर्माण में बाधक बन गए हैं. इनमें से ज्यादातर पेड़ हरियाली ढाबा और काला अंब के बीच हैं. वन विभाग के मुताबिक, इन पेड़ों की सूची तो बना ली गई है लेकिन अभी विभागाध्यक्ष की मुहर नहीं लगी है. मुहर लगते ही पेड़ों की कटाई शुरु कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

नालों व लिंक रोड पर बनेंगे 147 फ्लाईओवर

हाईवे बनाने वाली कंपनी ने इस रूट पर 3 बड़े फ्लाईओवर बनाने का काम शुरू कर दिया है. पहला फ्लाईओवर गांव पतराहड़ी के पास एनएच- 344 को पार करने के लिए बनाया जाएगा. दूसरा फ्लाईओवर बेगना नदी पर और तीसरा फ्लाईओवर रुण नदी पर बनेगा. इसके अलावा, नालों और लिंग रोड पर 147 छोटे फ्लाईओवर बनाए जाएंगे.

राहगीरों का सफर होगा आसान

इस हाईवे का सबसे ज्यादा फायदा नारायणगढ़ से काला अम्ब जाने वाले वाहन चालकों को होगा क्योंकि 10 किलोमीटर के रूट पर कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, काला अम्ब से अंबाला का सफर काफी कम हो जाएगा. मानकपुर (हरियाली ढाबा) तक हाईवे की चौड़ाई करीब 200 फीट होगी।

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

पंचकूला- यमुनानगर हाईवे की तर्ज पर बनेगा यह हाइवे

निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस हाइवे पर हर जगह लाइट लागाई जाएंगी. इससे रात का सफर भी आसान हो जाएगा. ला​इट के उजाले में लोग आसानी से वाहन चला सकेंगे. यह हाईवे पंचकूला- यमुनानगर हाईवे की तर्ज पर बनाया जाएगा. अभी तक अंबाला से काला अंब जाने वाले लोगों को टोल नहीं देना पड़ता था लेकिन हाईवे की सुविधा मिलते ही उन्हें टोल चुकाना होगा. हाईवे ने अभी इसके लिए जगह तय नहीं की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit